19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Du First Cut off List 2020: डीयू में 70 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए पहली कटऑफ जारी, यहां से करें चेक

Du First Cut off List 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से सम्बद्ध कई कॉलेजों ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत आर्यभट्ट कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, सत्यवती कॉलेज...

2 min read
Google source verification
DU admissions 2019

DU admissions 2019

Du First Cut off List 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से सम्बद्ध कई कॉलेजों ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत आर्यभट्ट कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, रामानुजन कॉलेज शामिल हैं। इन सभी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए शनिवार को पहली कटऑफ जारी कर दी है। इसके मुताबिक डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार पॉलिटिकल साइंस में मेरिट 99 फीसदी गई है।

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन बीए (एच) इकोनॉमिक्स, बीए (एच) पॉलिटिकल साइंस, और बीए (एच) के छात्रों को मनोविज्ञान कार्यक्रम प्रदान कर रही है, जिन्होंने अपने चार विषयों में से सर्वश्रेष्ठ के रूप में 100% प्राप्त किया है। 100% पहली सूची के तहत प्रत्येक तीन पाठ्यक्रमों के लिए अंकों की आवश्यकता है और यदि सीटें खाली हैं तो आवश्यक अंक दूसरी सूची में कम किए जा सकते हैं।

बीकॉम (एच) के लिए कॉलेज में 99.75% से अधिक अंकों से प्रवेश स्वीकार किया जाता है। बीए (एच) अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान इस साल के शीर्ष पाठ्यक्रमों में से एक है। हिंदू कॉलेज में, बीए (एच) अर्थशास्त्र में प्रवेश के लिए कट-ऑफ अंक 99.25% है। शीर्ष कॉलेजों के अलावा, शाम के कॉलेजों के साथ-साथ कम-ज्ञात ऑफ-कैंपस कॉलेजों के लिए कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में अधिक हो गई है।

बता दें कि डीयू ने लगभग 70,000 सीटों पर दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट आज जारी की। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस साल प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।


किरोड़ी मल कॉलेज कटऑफ लिस्ट
बीए ऑनर्स इंग्लिश- यूआर 97.5 %, ओबीसी 95.5 %, एससी 92.50%, एसटी 90. 50%
बीए ऑनर्स हिंदी- यूआर 91 %, ओबीसी 90 %, एससी 89 % , एसटी 88%, एसटी 97 %
बीए ऑनर्स पॉलिटिकल सांइस- यूआर 99 %, ओबीसी 98%, ओबीसी, 97.05%
बीए ऑनर्स उर्दू- यूआर 80%, ओबीसी 79%, एससी 78%, 77%
बीए ऑनर्स ज्योग्रॉफी- यूआर 97%, ओबीसी 96% , एससी 95.50%, एसटी 95.50%
बीए ऑनर्स हिस्ट्री- यूआर 97.25%, ओबीसी 96%, एससी 94% एसटी 93%

Click Here For Download PDF

सत्यवती कॉलेज
बीए-यूआर 93%, ईडब्लूएस 92%, ओबीसी 87%, एससी 84%, एसटी 83%, पीडब्लूडी 82%बीए प्रोगाम- संस्कृत- यूआर 88%, ईडब्लूएस 87%, ओबीसी 85%, एससी 82%, एसटी 80%, पीडब्लूडी 77%बीकॉम ऑनर्स- यूआर 96%, ईडब्लूएस 95.5%, ओबीसी 91%, एससी 81%, एसटी 80%, पीडब्लूडी 77%

Click Here For Download PDF