
JEE Main 2020 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2020) के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। देश में सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2020, 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। जेईई मेन परिणाम को jeemain.nta.nic.in से चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में आवेदन संख्या और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। NTA ने 8 सितंबर को जेईई मेन की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। विद्यार्थी निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहायता से भी कट ऑफ मार्क्स और स्कोर चेक कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग एंट्रेंस 'जेईई मेन 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रिजल्ट की घोषणा की । इंजीनियरिंग, आर्कीटेक्चर और प्लानिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस एंट्रेंस टेस्ट में इस साल करीब 6 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । छात्र अपना रिजल्ट, स्कोर कार्ड, कटऑफ jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
जेईई मेन एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागी संस्थानों में B.Tech, B.Planning और B.Arch कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित की जाती है। पहला जेईई मेन 2020 जनवरी में आयोजित किया गया था और 10 लाख से अधिक ने परीक्षा दी थी। दूसरा JEE मेन 2020 अप्रैल के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन COVID-19 के कारण इसे कई बार स्थगित करना पड़ा। परीक्षा देशभर में 660 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 8.58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने JEE Main 2020 सितंबर के लिए पंजीकरण किया था, लेकिन 75% से कम - लगभग 6.35 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
ऐसे निकाला जाता है पर्सेंटाइल
फार्मूला :- 100 x सेशन में कितने स्टूडेंट्स के मार्क्स आपसे कम आए हैं/ सेशन के कुल स्टूडेंट्स की संख्या
उदहारण :- किसी विद्यार्थियों को 70 फीसदी मार्क्स मिले और 70 फीसदी या उससे कम मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 15000 है जबकि ग्रुप में कुल विद्यार्थियों की संख्या 18000 थी तो पर्सेंटाइल यूं निकाला जाएगा।
100x15000/18000=83.33 फीसदी।
Published on:
11 Sept 2020 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
