
NEET 2020
NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रिय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2020) के परिणाम को लेकर अपडेट जारी कर दिया है। अब नीट 2020 रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा। रिजल्ट चेक करते वक्त परीक्षा का हॉल टिकट अपने पास रखें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए ही लॉगिन किया जा सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को 16 अक्टूबर को नीट रिजल्ट 2020 की घोषणा करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने यह कहा कि जो उम्मीदवार NEET UG परीक्षा में COVID-19 महामारी के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे, उनको 14 अक्टूबर को परीक्षण में उपस्थित होने का मौका दिया जाए।
काउंसलिंग और अन्य सभी जरुरी अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in जरूर देखते रहें। NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी। पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या में से कुल 90 प्रतिशत NEET 2020 के लिए उपस्थित हुए। NEET 2020 परीक्षा को कोविड -19 महामारी के मद्देनजर सख्त सावधानियों के बीच आयोजित किया गया था। देश भर के 3,800 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया।
इससे पहले NEET 2020 की आंसर की 26 सितंबर को जारी की गई और उम्मीदवारों को 29 सितंबर तक Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए ntaneet.nic.in और www.nta.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
How To Check NEET 2020 Result
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण दर्ज करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।
Published on:
12 Oct 2020 06:49 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
