
JEE Main 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि वे सभी विद्यार्थी जो कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन 2021 के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे क्लैश से बचने के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय मई सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा तिथि का चयन कर सकते हैं। NTA ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक आधिकारिक सूचना जारी की है।
“जेईई मेन (मई सत्र) के लिए परीक्षा का आयोजन 24, 25, 26, 27, और 28 मई को किया जाएगा। जेईई मेन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने विद्यार्थियों को विकल्प दिया है। सीबीएसई और विभिन्न राज्य बोर्डों द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षाएं इस अवधि के दौरान आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों की रुचि को ध्यान में रखते हुए और दो परीक्षाओं के बीच किसी भी टकराव से बचने के लिए, NTA 3 मई से 12 मई तक JEE Main 2021 का आवेदन फॉर्म ओपन करेगा, जिससे उम्मीदवारों को NTA को उनके कक्षा 12 रोल नंबर और नाम के बारे में सूचित करने के लिए कहा जा सके।
JEE Main 2021 मई सत्र में परीक्षा 24 , 25, 26, 27, और 28 मई 2021 को आयोजित की जाएगी। यदि कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तिथि किसी भी JEE मेन्स के साथ मई 2021 की परीक्षा की तिथि से क्लैश होती है तो उम्मीदवार अपनी पसंदीदा परीक्षा तिथि का चयन कर सकते हैं।
“कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ जेईई (मुख्य) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 24 मई, 25, 26, 27, और 28 मई 2021 में से किसी भी तारीख को उपस्थित होने के लिए जानकारी प्रदान करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र में 'तारीख' का चयन करें ताकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन के शेड्यूल का कोई टकराव न हो। जेईई मेन फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी।
Published on:
13 Feb 2021 11:28 am

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
