
education news in hindi, education, harvard, udemy, online study, oxford, top university, university
आजकल की भागमभाग भरी जिंदगी में जब हर किसी को एक साथ कई जिम्मेदारियां निभानी होती है, तब बहुत कम लोग रेगुलर कोर्सेज कर पाते हैं। ऐसे में भी कुछ वेबसाइट्स हैं जो रूटीन लाइफ में बिजी युवाओं के लिए ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध करवाती हैं। इन साइट्स पर फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्सेज हैं जो आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
यही नहीं, बहुत से कोर्सेज को करने के लिए कोई टाइम लिमिट भी नहीं है, इन्हें कभी भी शुरू किया जा सकता है और कभी भी खत्म किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात आप घर बैठे भी ऑनलाइन एग्जाम दे सकते हैं। एग्जाम में पास होने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है जिसके आधार पर आप देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में भी जॉब पा सकते हैं। यह वाकई काफी आसान तरीका है। जानिए ऐसी ही कुछ वेबसाइट्स के बारे में-
जी हां! अब आप घर बैठे-बैठे हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए अब इंटरनेट की मदद ली जा सकती है। इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपको ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करवाती हैं। ये आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मुहैया करवाती हैं। जानते हैं इनके बारे में-
Open Culture
ऑक्सफोर्ड, स्टेनफोर्ड तथा डेल यूनिवर्सिटीज जैसे दुनिया के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में ई-लर्निंग के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके डेल कॉलमेन ने openculture.com को शुरू किया था। इस वेबसाइट पर लगभग 1300 ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं जिनमें से आप अपने मनचाहे विषय में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। ये सभी कोर्स टॉप यूनिवर्सिटीज द्वारा चलाए जा रहे हैं तथा उन्हीं के द्वारा डिग्री दी जाती हैं। यहां से आप हजारों फ्री ई-बुक्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Open Learning
अगर आप सीखने के साथ-साथ दूसरों को कुछ सिखाना चाहे तो आप ओपन लर्निंग वेबसाइट openlearning.com पर जाकर अपना कस्टमाइज कोर्स बनाकर दूसरों को पढ़ा सकते हैं। यहां पर अधिकतर कोर्सेज पूरी तरह से फ्री हैं पर इंजीनियरिंग, साइंस जैसे सब्जेक्ट्स में कुछ कोर्स करने के लिए आपको फीस देकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इस वेबसाइट पर आप यह भी देख सकते हैं कि किस कोर्स में कितने स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इससे पॉपुलर कोर्सेज के बारे में पता लगता है।
harvarduniversity
दुनिया में किसी भी विषय में कोई भी कोर्स करने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय से बेहतर दूसरी जगह नहीं है। यही कारण है कि इसने online-learning.harvard.edu पर अपने कई ऑनलाइन कोर्सेज लॉन्च किए। यहां पर आप किसी भी सब्जेक्ट में कोर्स कर सकते हैं। यहां मौजूद कोर्सेज फ्री और पेड दोनों तरह के हैं।
Edx
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मेसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई वेबसाइट edx.org पर आप दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के कोर्सेज की ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। कोर्स को करने के बाद संबंधित यूनिवर्सिटी डिग्री भी देती है, जिनको पूरी दुनिया में मान्यता प्रदान की गई है।
Udemy
इस वेबसाइट पर विभिन्न विषयों में लगभग 75 हजार से भी अधिक कोर्सेज मौजूद हैं, जिनकी शुरुआत मात्र 700 रुपए में होती है। यहां सिलाई से लेकर रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे विषयों तक पर कोर्सेज उपलब्ध हैं। Udemy.com में कंपनी के एंप्लॉइज के लिए बल्क में कोर्स खरीद कर सकते हैं।
Published on:
07 Apr 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
