26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interview Tips In Hindi : ऐसे पाएं शानदार नौकरी, कमाएंगे लाखों

nterview Tips In Hindi : आप कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी तलाश रहे हैं तो जॉब से जुड़ी हर तरह की रिसर्च करनी चाहिए। सही जानकारी ...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Feb 21, 2018

Interview tips in hindi

Interview tips in hindi

Interview Tips In Hindi : आप कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी तलाश रहे हैं तो जॉब से जुड़ी हर तरह की रिसर्च करनी चाहिए। सही जानकारी आपके लिए सफलता का द्वार खोल सकती है। बाजार में उपलब्ध जॉब्स के प्रकार, रिक्तियों और भावी एम्प्लॉयर्स के बारे में जानकारी एकत्रित करें।

इमेज बनाएं
आप जिन लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, उनकी नजर में आपकी अच्छी इमेज होनी चाहिए। उनसे संपर्क कर बताएं कि आपको उनका काम पसंद है। उनसे कॅरियर संबंधी सलाह लें। अच्छे प्रोफेशनल्स से मेल-मिलाप रखें।

सीखना जारी रखें
सीखने की प्रक्रिया कभी बंद न होने दें। नए घटनाक्रम से अवगत रहें, अपना ज्ञान बढ़ाते रहें। दुनिया तेजी से बदल रही है, इसलिए अपने कार्यक्षेत्र में जो भी नया हो रहा है, उसके बारे में पूरी जानकारी रखें।

जॉब इंटरव्यू की तैयारी करें
जब बात इंटरव्यू की आती है तो अक्सर लोग अपने रेज्यूमे, कवरिंग लैटर और खुद को अपडेट करने में लग जाते हैं। क्योंकि वे जीवन में आगे बढऩा चाहते हैं और आगे बढऩे के ऐसे किसी भी मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं, जो उन्हें उनके लक्ष्य से पीछे कर दे। हालांकि ये सारी चीजें कॅरियर में आगे बढऩे के लिए जरू री हैं, लेकिन जब बात असली कॉर्पोरेट जगत की आती है, तो नौकरी और कॅरियर में आगे बढऩे के लिए कुछ स्मार्ट तरीके अपनाने पड़तेे हैं। इन्हें सीखना आपके लिए बहुत जरूरी है। कई बार इसमें काफी समय लग जाता है, जो कर्मचारी को काम के प्रति उदासीन बना देता है और वे काम में कितने भी अच्छे क्यों न हो, मंजिल से दूर रह जाते हैं।

अगर अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी शानदार जॉब न लगे तो हर किसी को निराशा हो सकती है। यदि आप सही रणनीति लेकर काम करें तो अच्छी नौकरी प्राप्त करना इतना कठिन भी नहीं है। जानते हैं किस तरह आप बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर सकते हैं-

आपका रेज्यूमे आपकी पृष्ठभूमि, स्किल्स और क्वालीफिकेशंस का सार होता है। अच्छा रेज्यूमे आपके भावी एम्प्लॉयर के मन में आपकी अच्छी छवि का निर्माण करता है। आप अपनी शिक्षा, स्किल्स, उपलब्धियों और अनुभव को अपने रेज्यूमे में अच्छी तरह प्रस्तुत करें। कुछ भी नया होने पर अपना रेज्यूमे अपडेट अवश्य करें।

अपना मूल्य जानें
हो सकता है कि आपके पास काम का ज्यादा अनुभव न हो लेकिन यह सोचें कि आपके पास ऐसा क्या है, जो आपकी कीमत बढ़ाए। आपके द्वारा विकसित की गई स्किल्स व हासिल किया गया अनुभव आपके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है।

सॉफ्ट स्किल्स पर जोर
सॉफ्ट स्किल्स इंटरपर्सनल स्किल्स, सोशल स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स का मेल होती हैं। इनसे आप हटकर नजर आते हैं। दोस्ताना अंदाज, पेशेवर कार्यशैली आदि सिखाई नहीं जा सकती है। आपको जीवन भर इनका अभ्यास करना पड़ती है।

आपको जॉब इंटरव्यू के लिए अच्छी तरह तैयारी करना चाहिए। इंटरव्यू के लिए जाने से पहले उस संस्थान के बारे में जितनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, कर लें। इंटरव्यू में फॉर्मल कपड़े पहनकर जाएं। अपने साथ रेज्यूमे की अतिरिक्त प्रतियां जरूर रखें।

व्यावहारिक बनें
यह देखें कि आपकी ताकत क्या है और फिर इसे ही प्रोफेशनल रूप देने का प्रयास करें। तय कर लें कि आप जिस जॉब के लिए आवेदन कर रहे हैं, वह आपके लिए उपयुक्त है। जॉब टारगेट के समय व्यावहारिक नजरिया अपनाएं।

अपना नेटवर्क बढ़ाएं
नौकरी के बारे में जानकारी के लिए अच्छी नेटवर्किंग जरूरी होता है। यदि आपके पास कुशल लोगों का बड़ा और मजबूत नेटवर्क है, तो आपको बाजार में उपलब्ध जॉब्स के बारे में ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी मिल सकती है।