30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11वीं से लेकर पीएचडी तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल जैसे अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं के छात्रों के लिए एनटीएसई का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 30, 2018

NTSE 2019

NTSE 2019

केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल जैसे अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं के छात्रों के लिए एनटीएसई का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है। हर साल दो स्तरों (स्टेज-। स्टेट लेवल), (स्टेज-।। नेशनल लेवल) में आयोजित होने वाले एग्जाम के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। अंतिम तिथि हर शहर के स्कूलों के अनुसार अलग-अलग है। एनटीएसई-2019 का आयोजन नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीआरटी) द्वारा किया जाता है। इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने पर करीब एक हजार स्टूडेंट्स को कक्षा 11वी से लेकर पीएचडी करने तक के लिए स्कॉलरशिप प्रदान होती है। खास बात यह है कि जो स्टूडेंट्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग के तहत रजिस्टर्ड हैं वे भी स्टेज-1 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पेपर पैटर्न

स्टेज-। और स्टेज-2 दोनों में दो भाग शामिल होंगे- पार्ट-। मेंटल एबिलिटी टेस्ट (मैट) और पार्ट-।। स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (सेट)। प्रत्येक पार्ट में 100-100 प्रश्न होंगे। इन दोनों में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर स्टूडेंट का चयन स्कॉरशिप के लिए होगा। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। दोनों पेपर 2-2 घंटे की समयावधि के होंगे।

स्कॉलरशिप

कुल 1000 स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप पढ़ाई के दौरान अलग-अलग स्टेज पर दी जाएगी। कक्षा 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को जहां प्रतिमाह 1250 रुपए वहीं यूजी व पीजी कोर्स के लिए दो हजार रुपए की राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाएगी। चार वर्षीय पीएचडी स्टूडेंट्स को यूजीसी नियमों के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

परीक्षा की तिथि :

अलग -अलग शहरों के अनुसार नवंबर की अलग-अलग तिथि पर पहले चरण में परीक्षा का आयोजन होगा। दूसरे चरण की परीक्षा अगले साल आयोजित होगी।
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं :
http://www.ncert.nic.in/programmes/talent_exam/index_talent.html
नोटिफिकेशन यहां देख सकते हैं :
http://www.ncert.nic.in/programmes/talent_exam/pdf_files/Information_Brochure_2018.pdf

ऐसे करें आवेदन

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के स्टेज-1 के लिए स्टेट या यूनियन टेरेटरी की ओर से आमंत्रित किए गए आवेदन को भरना होगा। साथ ही तय रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। जो स्टूडेंट्स स्टेज-1 क्वालिफाई कर लेंगे, वे एनसीईआरटी द्वारा आयोजित स्टेज-2 में अपीयर हो सकेंगे। एनटीएसई की अधिक जानकारी एनसीईआरटी की वेबसाइट www.ncert.nic.in से ली जा सकती है।