
reet 2017 syllabus level 2
REET 2017 : रीट परीक्षा के द्वितीय लेवल में गणित विषय में 30 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। रीट के द्वितीय लेवल में पाठ्यक्रम को चार भागों में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी जिसमें विजीय व्यंजक, घातांक, करणी, गुणनखंड व वर्गमूल एवं घनमूल शामिल है। इस श्रेणी में अभ्यर्थियों से केवल सामान्य जानकारी के पूछे जाएंगे। इस श्रेणी पर पकड़ मजबूत करने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीईआरटी की पुस्तकों में दिए प्रश्नों का अभ्यास करना होगा।
द्वितीय श्रेणी में अंकगणित के प्रश्नों का समावेश रहेगा। इसमें अनुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, ब्याज, जन्म-मृत्यु दर, साझा सहित अन्य टॉपिक शामिल है। इस श्रेणी में अभ्यर्थियों को प्रश्नों का चयन करके उन्हे एक व्यवस्थित रुप में एकत्रित करके अभ्यास करना चाहिए। इस टॉपिक के प्रश्नों में अभ्यर्थी काफी अच्छा स्कोर बना सकता है। क्योकि इस टॉपिक के प्रश्नों का स्तर काफी औसत है।
यह भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक में खेल कोटा के तहत हॉकी प्लेयर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन
तृतीय चरण में अभ्यर्थियों को क्षेत्रफल, आयतन व ज्यामिति के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस श्रेणी में त्रिभुज, चतुर्भुज, आयत, वर्ग व वृत्त के सूत्रों को कई आसान तरीके से याद रख सकते है। चौथे भाग में सांख्यिकी के प्रश्नों का समावेश रहेगा। प्रश्न पत्र के इस भाग के प्रश्नों का स्तर भी औसत रहेगा। इसमें लेखाचित्र संबंधी प्रश्न अधिक पूछे जाते है। REET 2017 अभ्यर्थियों को आयत-चित्र, व तोरण को अच्छे से समझ कर प्रश्नों का अधिकतम अभ्यास करना होगा। इसके अतिरिक्त दण्ड-आरेख व वृत आरेख के गणित प्रश्नों को हल करना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि अभ्यर्थियों को इस समय नए टॉपिक पढऩे के बजाय पहले से तैयार टॉपिकों को दोहराना चाहिए। गणित में प्रश्नों को रटने के बजाय अभ्यास करना होगा।
आयत चित्र REET 2017 Mathematics Exam
यह बहुलक ज्ञात करने के लिए उपयोगी है। वगीकृत सतत-बारंबारता बंटन के लिए ज्ञात किया जाता है। इसके मध्य बिन्दुओं को सीधी रेखा से मिला दिया जाए तो बारंबारता बहुभुज व मुक्तहस्त से मिलाए तो बारंबारता वक्र का निर्माण होता है।
तोरण REET 2017 Exam Tips
यह माध्यिका ज्ञात करने के लिए उपयोगी है। संचयी बारंबारता वक्र के नाम से भी जाना जाता है।
संचयी बारंबारता दो प्रकार की होती है। पहला से कम और दूसरा से अधिक है। से कम का वक्र सदैव वद्र्धमान वक्र होता है। से अधिक का वक्र हसमान वक्र होता है। यह वक्र जिस बिन्दु पर प्रतिच्छेद करते है उसके ङ्ग-अक्ष पर माध्यिका व ङ्घ अक्ष पर बारंबारता के योग के आधे को प्रदर्शित करेगा।
Published on:
16 Jan 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
