30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन स्कूल से करें पढ़ाई, मनमर्जी से चुने सब्जेक्ट्स और लाएं शानदार मार्क्स

ओपन स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जहां दूसरे स्कूलों में साल में एक बार एग्जाम होते हैं, यहां किसी को भी पांच साल में परीक्षा देने के नौ मौके प्रदान किए जाते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 10, 2018

IIT,Open school,school education,success mantra,career courses,education news in hindi,career counselling,education tips in hindi,engineering courses,

education news in hindi, education tips in hindi, open school, career counselling, career courses, success mantra, engineering courses, IIT, school education,

रीच आउट एंड रीच ऑल के मोटो के साथ लर्निंग की आजादी प्रदान करना है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस)। क्या सीखा जाए, कब सीखा जाए, कैसे सीखा जाए और परीक्षा भी कब दी जाए, यह सब चुनने की आजादी अगर कहीं है तो वह ओपन स्कूलिंग में ही है। सीखने के लिए न तयशुदा वक्त और न ही तयशुदा जगह।

NIOS आवेदकों को काफी सारी फ्लेसेबिलिटी भी प्रदान करता है, जिसमें सब्जेक्ट चॉइस से लेकर, एडमिशन चॉइस भी शामिल है। ओपन स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जहां दूसरे स्कूलों में साल में एक बार एग्जाम होते हैं, यहां किसी को भी पांच साल में परीक्षा देने के नौ मौके प्रदान किए जाते हैं, जिन्हें छात्र अपनी मर्जी और अपनी तैयारी के हिसाब से चुन सकता है

क्या मिलेंगे सब्जेक्ट
ओपन स्कूल में दसवीं कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, ओडिया, मराठी, तेलुगु, गुजराती,कन्नड़, पंजाबी, असमी, नेपाली, मलयालम, अरबी, फारसी, तमिल, गणित, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, होम साइंस, साइकोलॉजी, इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज, पेंटिंग, डाटा एंट्री ऑपरेशंस, अकाउंटिंग, वेद अध्ययन, संस्कृत व्याकरण, भारतीय दर्शन, संस्कृत साहित्य को विषय के रूप में चुना जा सकता है। सीनियर सेकंडरी में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, ओडिया, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी, तमिल, अरबी, फारसी सहित 11 भाषाओं और मैथ्य, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायलॉजी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, होम साइंस, साइकोलॉजी, एनवायरमेंटल साइंस, पेंटिंग, वेद अध्ययन, संस्कृत व्याकरण, मास कम्युनिकेशन आदि विषयों को चुना जा सकता है। सभी आवेदक सोच-समझकर अपने विषयों का चुनाव करें।

10वीं के लिए योग्यता
सेकंडरी के लिए एडमिशन के समय योग्य व इच्छुक आवेदकों की न्यूनतम आयु 31 जुलाई 2018 को 14 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही आठवीं कक्षा पास कर चुका कोई भी आवेदक एज सर्टिफिकेट की कॉपी के साथ सेकंडरी कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकता है। आवेदक को सेल्फ सर्टिफिकेट देना होगा, जिसमें लिखा होना चाहिए कि उसके पास इतनी योग्यता है कि वह सेकंडरी कोर्स में एडमिशन ले सके। दसवीं की पढ़ाई अधूरी छोड़ चुके आवदेक भी अपनी पढ़ाई पूरी करने या फिर दसवीं पास कर चुके आवेदक अपना परफॉर्मेंस इंप्रूव करने के लिए भी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के सेकंडरी प्रोग्राम में एडमिशन लेकर यह काम पूरा कर सकते हैं।

12वीं के लिए योग्यता
ओपन स्कूल से सीनियर सेकंडरी यानी 12वीं कक्षा करने के लिए 31 जुलाई 2018 को योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 साल होनी जरूरी है। इसके साथ ही सीनियर सेकंडरी में एडमिशन लेने के लिए आवेदकों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करना जरूरी है। दसवीं कक्षा पास न होने की स्थिति में किसी भी आवेदक को 12वीं में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

याद रखें ये बातें
कोई भी एजेंसी या साइबर कैफे या अन्य इंस्टीट्यूटशन एनआईओएस की ओर से एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त नहीं है।
आप किसी मध्यस्थ को पैसे दिए बिना इंटरनेट पर एडमिशन ले सकते हैं। आप अपने किसी दोस्त, परिवारजन की मदद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने में ले सकते हैं। आप किसी नजदीकी एक्रिडेटेड इंस्टीट्यूट (एआई)(स्टडी सेंटर) या कॉमन सर्विस सेंटर(सीएसएस) या फेसिलिटेशन सेंटर(एफसी) या एनआईओएस के रीजनल सेंटर में रजिस्ट्रेशन के लिए जा सकते हैं।
स्टडी मटीरियल सीधे आपकी ओर से दिए गए पते पर भेजा जाएगा। यह पता आपको रजिस्ट्रेशन के समय देना होगा। यह सामग्री फ्री ऑफ कॉस्ट भेजी जाएगी। आप किसी से भी वीपीपी पार्सल स्वीकार न करें।

पढ़ाई करें अपनी भाषा में
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के अलावा अपनी भाषा में पढ़ाई कर सकते हैं। आप अपना माध्यम उर्दू, मराठी, ओडिया, तेलुगु, गुजराती, तमिल या मलयालम में से भी कोई चुन सकते हैं। दसवीं में आप कम से कम पांच सब्जेक्ट चुन सकते हैं, जिसमें से अधिकतम दो भाषाएं विषय के रूप में शामिल हो सकती हैं। आप चाहें तो दो अतिरिक्त विषय भी ले सकते हैं। सीनियर सेकंडरी में सब्जेक्ट कॉम्बीनेशन के लिए एनआईओएस की वेबसाइट देखें। सभी आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वह आवेदन से पहले वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ लें।

एडमिशन की तारीख (ब्लॉक-1 के लिए)
16 मार्च से 31 जुलाई 2018 तक
बिना लेट फीस के साथ - एक अगस्त से 15 अगस्त 2018
२०० रु की लेट फीस के साथ - 16 अगस्त से 31 अगस्त, 2918 तक
४०० रु की लेट फीस के साथ - एक सितंबर से 15 सितंबर 2018 तक
७०० रु की लेट फीस के साथ - 10वीं के लिए 31 जुलाई 2018 को न्यूनतम उम्र 14 साल और 12वीं के लिए 15 साल होनी चाहिए।

परीक्षा की तिथि
पहली परीक्षा की तिथि जिसमें छात्र अपीयर हो सकेंगे वह अप्रेल/मई, २०१९ रखी गई है।

यहां करें संपर्क
एडमिशन के इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए संस्थान के लर्नर सपोर्ट सेंटर पर टोल फ्री नंबर 1800 180 9393 पर फोन करें या lsc@nios.ac.in पर ईमेल करें या http://www.nios.ac.in वेबसाइट पर लॉगिन करें।