
study abroad
उच्च शिक्षा हर स्टूडेंट का अधिकार है। भारत में भी बहुत से स्टूडेंट्स है जिनकी इच्छा विदेश में जा कर पढ़ाई करने की होती है। हालांकि कभी इसके प्रति कम जानकारी तो कभी पैसों के अभाव में स्टूडेंट्स अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते, लेकिन क्या आपको पता है कि विदेशी यूनिवर्सिटीज में मुफ्त में भी पढ़ाई की जा सकती है। यहां पढ़ें विदेशों में मुफ्त में पढ़ाई करने का तरीका -
1. चूज करें देश
सबसे पहले देश का चयन करें। ऐसे कई देश हैं जहां कॉलेजिस में ट्यूशन फीस नहीं ली जाती। आपको बता दें कि किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस में सबसे बड़ा हिस्सा ट्यूशन फीस का होता है। उदाहरण के लिए जर्मनी की बात करें तो यहा के कई स्टेट्स ने ट्यूशन फीस पर बैन लगाया हुआ है। यहां की सरकार शिक्षा को निवेश मानती है, ना कि खर्च। आप ऐसे इंस्टीट्यूशन को सर्च कर सकते हैं जहां फ्री डिग्री की सुविधा है।
2. चुने डिग्री
अमरीका जैसे कुछ देशों में ट्यूशन फ्री कॉलेज नहीं होते, लेकिन यहां विदेशी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की कई बड़ी स्कीम्स होती हैं। आपको सबसे पहले ऐसे कोर्स की पहचान करनी होगी जिसके लिए स्कॉलरशिप मिल सकती है। जैसे फिनलैंड में पीएचडी डिग्री फ्री में करवाई जाती हैं।
3. जल्द से जल्द करें आवेदन
जल्द से जल्द कोर्स के लिए आवेदन करना आपके लिए स्कॉलरशिप मिलने के चांस बढ़ा देता है। जब कोई स्टूडेंट लेट एडमिशन करता है तो कॉलेज सोचता है कि स्टूडेंट ने वर्किंग, अर्निंग और सेविंग्स में काफी समय दिया है। यानी कि उसके पास ट्यूशन फीस चुकाने के पैसे भी होंगे। वहीं अगर आप अर्ली टवंंटीज में आवेदन करते हैं, तो कॉलेज को पता होता है कि आपका बैंक अकाउंट आपकी फेसबुक प्रोफाइल जितना कलरफुल नहीं होगा। ऐसे में कॉलेज एक अच्छा स्टूडेंट नहीं खोना चाहेगा और आपको स्कॉलरशिप मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
4. क्रैक करें एंट्रेंस एग्जाम
विदेशों में पढ़ाई के लिए कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम होता है। आपको किस कोर्स के लिए कौन सा एंट्रेंस एग्जाम पास करना है इसकी जानकारी आपको कॉलेज की वेबसाइट पर मिल जाएगी। आमतौर पर GRE, GMAT, SAT, ACT, TOEFL and IELTS के स्कोर मांगे जाते हैं।
5. अन्य फाइनेंसिंग ऑप्शंस भी तलाशें
कई बार फ्री मनी इतनी आसानी से नहीं मिलती। हालांकि आपको इसके लिए अन्य रास्ते भी देखने होंगे। ग्रेजुएट असिस्टेंटशिप भी विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल एड का बड़ा जरिया है। इससे भी आप अपनी पढ़ाई का खर्च उठा सकते हैं।
Published on:
27 Jul 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
