शिक्षा

IAF Agniveer Vayu Intake 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए एयरफोर्स में भर्ती का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

IAF Agniveer Vayu Intake 2025: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। 12वीं पास और डिप्लोमा धारक युवा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी यहां देखें।

2 min read
Jun 26, 2025
IAF Agniveer Vayu Intake 2025 Notification (Image Source: @IAF_MCC/X)

IAF Agniveer Vayu Intake 2025 Notification: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। यह भर्ती खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो देश की सेवा करना चाहते हैं और एयरफोर्स में करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

IAF Agniveer Vayu Intake 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए वे अभ्यर्थी पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो। उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ पास होना चाहिए और कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।

IAF Agniveer Vayu Intake 2025 के लिए डिप्लोमा धारकों के लिए भी अवसर

मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या आईटी में तीन वर्षीय डिप्लोमा और कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

IAF Agniveer Vayu Intake 2025: कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।

'Agniveer Vayu Intake 2025' नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, किसी भी डाक या अन्य साधनों से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

IAF Agniveer Vayu Intake 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें नीचे बताये जा रहे चरण शामिल होंगे।

लिखित परीक्षा (CBT मोड)

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

मेडिकल जांच

इन सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही अंतिम रूप से चयनित किए जाएंगे।

इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें। यह भर्ती देश सेवा का सुनहरा मौका है इसलिए समय पर आवेदन करना न भूलें।

Updated on:
26 Jun 2025 07:05 pm
Published on:
26 Jun 2025 07:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर