5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में नौकरी का मौका, अंतिम तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आज आखिरी मौका है। 10वीं पास उम्मीदवार नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी डिटेल यहां पढ़ें।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Sep 01, 2025

IAF Agniveervayu Recruitment 2025

IAF Agniveervayu Recruitment 2025 (Image: Freepik)

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। अग्निपथ योजना के तहत निकली IAF Agniveervayu नॉन-कॉम्बैटेंट 01/2026 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 सितंबर 2025 को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी जैसे नॉन-कॉम्बैटेंट पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। यह मौका खास तौर पर 10वीं पास युवाओं के लिए है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

  • अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है।
  • केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो।

शारीरिक योग्यता

  • हाइट: कम से कम 152 सेमी
  • चेस्ट: कम से कम 5 सेमी का फैलाव जरूरी
  • वजन: उम्र और लंबाई के अनुसार होना चाहिए

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को चयन के लिए कई चरणों से गुजरना होगा।

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • स्ट्रीम स्टेबिलिटी टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

कितनी मिलेगी सैलरी?

अग्निवीर वायु के रूप में चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी हर साल बढ़ेगी। कॉर्पस फंड की कटौती के बाद उम्मीदवारों को तय इन-हैंड सैलरी मिलेगी।

पहला साल: 30,000 रुपये प्रति माह (इन-हैंड लगभग 21,000 रुपये)

दूसरा साल: 33,000 रुपये प्रति माह (इन-हैंड लगभग 23,100 रुपये)

तीसरा साल: 36,500 रुपये प्रति माह (इन-हैंड लगभग 25,550 रुपये)

चौथा साल: 40,000 रुपये प्रति माह (इन-हैंड लगभग 28,000 रुपये)