
IBPS PO Exam
आइबीपीएस द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी केे पद के लिए आयोजित होने वाली कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के तहत प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में विभिन्न तिथियों पर होगा। इसके सिलेबस में अंग्रेजी केे 30 प्रश्न और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड व रीजनिंग एबिलिटी के 35-35 प्रश्न पूछे जाएंगे। आज के अंक में अंग्रेजी के अहम टॉपिक्स की तैयारी के बारे में जानेंगे-
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन -
इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं। इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग एंड इकोनॉमी, बिजनेस और सोशल इश्यूूज आदि से संबंधित कॉम्प्रिहेंशन पूछे जाते हैं। इसकी तैयारी के लिए अंग्रेजी अखबारों के अलावा पुराने प्रश्न पत्रों में आए रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को अच्छे से पढक़र व समझकर हल करने का प्रयास करें। परीक्षा में छात्र सबसे ज्यादा समय इसी को हल करने में लगा देते हैं।
ग्रामर -
एरर स्पॉटिंग, फ्रेज रिप्लेसमेंट, सेंटेंस करेक्शन, फिल इन द ब्लैंस, प्रिपोजिशन आदि के प्रश्न ज्यादा से ज्यादा पूछे जाते हैं। स्कूली स्तर की किताबों से इसकी तैयारी करें।
वॉकेबुलरी -
इस सेक्शन की तैयारी के लिए मुख्य रूप से चार बातों पर ध्यान दें। सुनने, बोलने, लिखने और पढऩे पर। इन माध्यमों से शब्दों के उच्चारण, प्रयोग और लिखने के बारे में आसानी से जान पाएंगे।
वर्बल एबिलिटी -
इसकी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए वर्बल रीजनिंग स्किल्स पर पकड़ मजबूत बनाने की जरूरत है। इसके लिए जहां से भी नए शब्द सीखने को मिलें उनके नोट्स तैयार कर प्रेक्टिस करें।
सिलेबस को समझें
आइबीपीएस के प्रीलिम्स एग्जाम में तीन सेक्शन हैं-इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
मार्केट में कई ऐसी प्रेक्टिस बुक्स मिलती हैं जिनमें नंबर सिस्टम, रेशो एंड प्रीपोरशन, स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस, परसेंटेज, एवरेज, डेटा इंटरपेटेशन आदि की प्रेक्टिस की जा सकती है। साथ ही आप ऑनलाइन यूट्यूब पर इन विषयों पर आधारित प्रश्नों को हल करने के आसान तरीके पा सकते हैं।
इंग्लिश लैंग्वेज
कॉम्प्रिहेंशन की प्रेक्टिस इसमें अहम है। इसके लिए अहम बिंदुओं को ध्यान में रखने के अलावा इकोनॉमिक और बैंकिंग बेस्ड पैसेज को ज्यादा से ज्यादा हल करें। उदारणार्थ पैसेज इतने हल करने की कोशिश करें कि परीक्षा में केवल एक-दो बार पढऩे पर ही पैसेज का आधार समझ में आ जाए। अंग्रेजी व्याकरण संबंधी प्रश्न ज्यादा आते हैं। इसके लिए पाट्र्स ऑफ स्पीच, सेंटेंस मेकिंग की प्रेक्टिस, शब्दकोश और वर्बल एबिलिटी पर ज्यादा ध्यान दें। प्रेक्टिस के लिए कोई अंग्रेजी पुस्तक या अखबार पढ़ सकते हैं।
रीजनिंग एबिलिटी
कोड, मैथ इनएक्वैलिटी, सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंट, ब्लड रिलेशन, डायरेक्शन, अरेंजमेंट व पैटर्न, डेटा सफिशिएंसी आदि के अलावा कई टॉपिक्स को किताबी तरीके के अलावा प्रेक्टिकल होकर हल करने का प्रयास करें। इसके लिए प्रश्न को खुद पर मानकर हल करें। सिंपल ट्रिक्स एंड टिप के लिए ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।
Published on:
13 Sept 2018 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
