scriptICAI CA Exam 2020 Dates: परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, 9 नवंबर से शुरू होगी CA एग्जाम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स | ICAI CA Exam 2020 Dates | Patrika News

ICAI CA Exam 2020 Dates: परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, 9 नवंबर से शुरू होगी CA एग्जाम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Jul 18, 2020 02:57:24 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

ICAI CA Exam 2020 Dates: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2020 के एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। आईसीएआई सीए एग्जाम 9 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं।

ICAI CA EXAM 2020

ICAI CA May 2020 Exam registration start

ICAI CA Exam 2020 Dates: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2020 के एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। आईसीएआई सीए एग्जाम 9 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं। आईसीएआई ने सीए परीक्षा की डेटशीट 15 जुलाई 2020 को जारी की है, जिसके मुताबिक सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा – न्यू स्कीम 9 नवंबर से आरंभ होगी। इस साल कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से मई सेशन का एग्जाम नहीं हो पाया था। अब यह एग्जाम भी नवंबर सेशन के साथ ही होगा। एग्जाम का आयोजन देश भर के 207 केंद्रों पर होगा। इसके अलावा विदेशों में पांच एग्जाम सेंटर खोले जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है और यदि फॉर्म भरने में तय समय में देरी होती है तो लेट फाइन लगाया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त से 4 सितंबर तक लेट फाइन देकर आवेदन कर सकते हैं।
नवम्बर एग्जाम शेड्यूल
फाउंडेशन कोर्स 9,11,15 और 17 नवंबर को होगा। इंटरमीडिएट कोर्स के एग्जाम के लिए ओल्ड स्कीम के तहत दो ग्रुपों में एग्जाम होंगे।
ग्रुप 1 का एग्जाम 2,4,6 और 8 नवंबर को होगा ।
ग्रुप II का एग्जाम 10,12 और 16 नवंबर को होगा।
नई स्कीम के तहत इंटरमीडिएट कोर्स का एग्जाम भी दो ग्रुपों में होगा।
ग्रुप I के लिए एग्जाम 2,4,6 और 8 नवंबर को होंगे ।
ग्रुप II के लिए एग्जाम 12,16 और 18 नवंबर को होंगे।
ओल्ड स्कीम के तहत फाइनल कोर्स का एग्जाम भी दो ग्रुपों में होगा। नई स्कीम की डेट भी यही है।
ग्रुप I में 1,3,5 और 7 नवंबर को एग्जाम होंगे।
ग्रुप II का एग्जाम 9,11,15 और 17 नवंबर को होंगे।
इंश्योरेंस और रिस्क मैनेजमेंट टेक्निकल एग्जाम के
मॉड्युल I से IV तक के लिए एग्जाम 9,11,15 और 17 नवंबर को होंगे।
इंटरनैशनल ट्रेड लॉज और वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन पार्ट I एग्जाम 2 और 4 नवंबर को होगा जबकि ग्रुप बी के लिए एग्जाम 6 और 8 नवंबर को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो