20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICAI CA Exam May 2021: आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां से करें चेक

ICAI CA Examinations Schedule May 202: आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा तिथियों की घोषणा ICAI ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए भी टाइम शेड्यूल की जानकारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Feb 19, 2021

icai.png

ICAI CA Exam May 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज यानि 19 फरवरी को चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट (IPC) (अंडर ओल्ड स्कीम), इंटरमीडिएट (अंडर न्यू स्कीम) और फाइनल (अंडर ओल्ड एंड न्यू स्कीम) की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ICAI ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए भी टाइम शेड्यूल की जानकारी दी है। उम्मीदवार, जो परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे ICAI की वेबसाइट से परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एग्जाम शेड्यूल प्राप्त कर सकते हैं।

Click Here For Exam Schedule

शेड्यूल के अनुसार, इंटरमीडिएट (IPC) पाठ्यक्रम समूह I परीक्षा (पुरानी योजना के तहत) 22, 24, 27 और 29 मई को आयोजित की जाएगी, और इंटरमीडिएट में समूह II परीक्षा 31 मई, 2 जून और 4 जून को आयोजित की जाएगी। नई योजना के तहत पाठ्यक्रम समूह I की परीक्षा 22, 23, 2, और 29 मई को आयोजित की जाएगी, और समूह II की परीक्षा 31 मई, 2जून, 4जून और 6 जून को आयोजित की जाएगी।

Final Course Group-I
पुरानी और नई योजना के तहत फाइनल कोर्स समूह I परीक्षा 21, 23, 25, और 28 मई को आयोजित की जाएगी। पुरानी और नई योजनाओं के लिए समूह II परीक्षा 30 मई, 1 जून, 3 और 5 मई को आयोजित की जाएगी। एग्जाम नोटिफिकेशन के अनुसार, "बुद्ध पूर्णिमा के दिन (बुधवार को) 26 मई 2021 को कोई भी परीक्षा निर्धारित नहीं की गई है। परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन कोई बदलाव नहीं होगा।


मई -2021 परीक्षाएं अबू धाबी, बहरीन, दोहा, दुबई, कंपाला (युगांडा), काठमांडू, कुवैत, मस्कट सहित आठ विदेशी परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की जाएंगी।