31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICAI CA May 2025 Toppers Tips And Tricks: जानें सीए टॉपर्स की पढ़ाई स्ट्रेटेजी और कितने घंटे करते थे पढ़ाई

ICAI CA Final Result: जयपुर के घीवालों का रास्ता में रहने वाले हर्ष गर्ग ने ऑल इंडिया 7 वीं रैंक हासिल कर जयपुर का नाम रोशन किया है। हर्ष गर्ग के पिता कमल गर्ग सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं। माता मीना गर्ग प्राइवेट टीचर हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 07, 2025

ICAI CA May 2025 Toppers Tips And Tricks

ICAI CA May 2025 Toppers Tips And Tricks

ICAI CA Final Result: Institute of Chartered Accountants of India(ICAI) की ओर से ICAI CA May Final और इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट 06 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया। ICAI CA May Final Exam 2025 में मुंबई के राजन काबरा ने टॉप किया। उन्होंने 600 में से 516 अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट आने के बाद टॉपर्स की कहानी सामने आ रही है। सभी टॉपर्स अपनी पढ़ाई स्ट्रेटेजी शेयर कर रहे हैं। साथ ही इस बारे में भोई बता रहे हैं कि कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए या कैसे अपनी तयारी को मजबूत करना चाहिए। हम आपको कुछ ICAI CA Toppers की पढ़ाई स्ट्रेटेजी बताने जा रहे हैं, जिसे उन्होंने बताया है।

ICAI CA May 2025 Toppers Tips And Tricks

ICAI CA May 2025 Topper Rajan Kabra की ये है पढ़ाई स्ट्रेटेजी


परीक्षा टॉप करने के बाद मीडिया से बात करते हुए Rajan Kabra ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद उनका कोई जोरदार रिएक्शन नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा खुद को बेहतर बनाने पर फोकस किया था। अच्छे रैंक की उम्मीद थी। पढ़ाई स्ट्रेटेजी के बारे में उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए मैंने ICAI के स्टडी मटेरियल पर ही फोकस किया। साथ ही बार-बार अपने कोर्स को रिवायज भी करता था। राजन ने आगे बताया कि उन्होंने रोजाना पढ़ाई की और 12 घंटे पढ़ते थे, लेकिन उससे ज्यादा कभी पढ़ाई नहीं की। उन्होंने यूट्यूब से भी अपनी पढ़ाई में मदद ली।

जयपुर के हर्ष ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक की हासिल


जयपुर के घीवालों का रास्ता में रहने वाले हर्ष गर्ग ने ऑल इंडिया 7 वीं रैंक हासिल कर जयपुर का नाम रोशन किया है। हर्ष गर्ग के पिता कमल गर्ग सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं। माता मीना गर्ग प्राइवेट टीचर हैं। हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है। परिवार में भी खुशी का माहौल है। हर्ष ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई की। परीक्षा के नजदीक रोजाना 12 घंटे तक पढ़ाई की। सीए इंटरमीडिएट में भी 16वीं रैंक आई थी, वहीं फाउंडेशन में भी अच्छा स्कोर रहा। हर्ष कहते हैं कि 7वीं रैंक की उम्मीद नहीं थी, बस यह पता था कि अच्छी रैंक आएगी।

लक्ष्य बनाकर करनी चाहिए पढ़ाई- नारायण गगड़, 20वीं रैंक


सुभाष नगर निवासी नारायण गगड़ की सीए फाइनल में 20वीं रैंक आई है। नारायण ने बताया कि उन्होंने रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है। शुरुआत में ऑनलाइन क्लास ली। इसके बाद 6 माह सेल्फ स्टडी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बुआ को दिया है। नारायण का कहना है कि बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। रोजाना का टारगेट तय करके पढ़ाई करने से सफलता मिल जाती है।