5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IGNOU: इग्नू ने एस्ट्रोलॉजी में मास्टर कोर्स किया लॉन्च, इन्हें माना जाएगा आवेदन के योग्य

  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर एस्ट्रोलॉजी में मास्टर प्रोगाम कोर्स लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका मकसद छात्रों को एस्ट्रोलॉली में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Jun 24, 2021

ignou

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एस्ट्रोलॉजी में मास्टर प्रोगाम कोर्स ( Masters Programme In Astrology ) लॉन्च किया है। इग्नू ने इस बारे में जारी अधिसूचना में बताया है कि ज्योतिष की विभिन्न शाखाओं के बारे में छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान करने के मकसद से इस पाठ्यक्रम को शुरू करने का फैसला लिया है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विषय में स्नातक की डिग्री रखने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष की होगी। शिक्षा का माध्यम हिंदी होगा।

Read More: IISc बेंगलुरु और IBM ने हाइब्रिड क्लाउड रिसर्च लैब किया लॉन्च, देश में एआई नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

एस्ट्रोलॉजी में मास्टर प्रोगाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं। या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोलॉजी में मास्टर प्रोगाम की फीस

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक Masters Programme In Astrology कार्यक्रम का कुल शुल्क 12,600 रुपए है। इस प्रोगाम का भुगतान दो किस्तों में किया जाना है। इसके तहत पहले वर्ष के लिए 6,300 रुपए और पंजीकरण शुल्क 200 रुपए है। वहीं दूसरे वर्ष के लिए शुल्क 6,300 रुपए है।

Read More: JEE Main 2021: 17 जुलाई को होगी जेईई की परीक्षा, 14 अगस्त को आएगा रिजल्ट

Web Title: IGNOU Launches Master's Course In Astrology