scriptIGNOU TEE June 2020 संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी | IGNOU TEE June 2020 revised programme released at website | Patrika News

IGNOU TEE June 2020 संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

locationजयपुरPublished: Jul 18, 2020 03:01:38 pm

IGNOU TEE June 2020 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) (इग्नू) (IGNOU) ने इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन जून एग्जाम 2020 (IGNOU Term End Examination June Exam 2020) के लिए नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (revised examination schedule) के अनुसार, जून टर्म एंड परीक्षा 2020 (June term-end exam 2020) सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

IGNOU TEE June 2020

IGNOU TEE June 2020

IGNOU TEE June 2020 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) (इग्नू) (IGNOU) ने इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन जून एग्जाम 2020 (IGNOU Term End Examination June Exam 2020) के लिए नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (revised examination schedule) के अनुसार, जून टर्म एंड परीक्षा 2020 (June term-end exam 2020) सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते यूनिवर्सिटी ने इग्नू टीईई जून 2020 परीक्षा (IGNOU TEE June 2020 examination) स्थगित कर दी थी।

IGNOU TEE 2020 : संशोधित कार्यक्रम
इसके अलावा, इग्नू टीईई 2020 (IGNOU TEE 2020) अंतिम वर्ष के छात्रों या मास्टर डिग्री, स्नातक की डिग्री, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के लिए आयोजित की जाएगी।

IGNOU TEE June 2020 form : फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई
इग्नू टीईई 2020 जून परीक्षा, असाइनमेंट, इंटर्नशिप आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने में छात्र-छात्राओं को होने वाली समस्याओं को देखते हुए, विश्वविद्यालय ने फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दी है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 15 जुलाई थी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सभी स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में जमा करवा सकते हैं।

hall ticket
-टर्म एंड परीक्षा (term-end examination) शुरू होने से करीब दस दिन पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर हॉल टिकट जारी कर दिए जाएंगे।

-हॉल टिकट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। हॉल टिकट पर परीक्षा केंद्र का पता दिया होगा।

-परीक्षा हॉल में प्रवेश हॉल टिकट और यूनिवर्सिटी के पहचान कार्ड के आधार पर दिया जाएगा।

जरूरी तारीखें
-आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख : 31 जुलाई, 2020

-IGNOU TEE June 2020 : सितंबर के पहले सप्ताह में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो