IIM Ahmedabad: डेटा साइंस और एआई सेंटर लॉन्च, बड़ी परियोजनाओं को हाथ में लेने की तैयारी
नई दिल्लीPublished: Aug 16, 2021 06:54:03 pm
आईआईएम अहमदाबाद ( IIM Ahmedabad ) डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेंटर का मकसद औद्योगिक, शासकीय और नीति निर्माण से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालना है। ताकि जिंदगी को और आसान बनाना संभव हो सके।
नई दिल्ली। भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद ( IIM Ahmedabad ) परिसर में बृज डिसा सेंटर फॉर डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( CDSA ) ने आज से काम शुरू कर दिया है। इसका लक्ष्य डेटा विज्ञान ( Data Science ) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial iIntelligence) में उच्च स्तरीय शोध पर जोर देना है। साथ ही औद्योगिक संगठनों, शासकीय कार्यों और नीति निर्माण से जुड़ी समस्याओं का समाधान देना है। इस सेंटर को विकसित करने में कोटक महिंद्रा समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता अहम योगदान दिया है।