22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAT 2019 करेक्शन विंडो खुली, ऐसे कर सकते हैं सुधार

IIM CAT 2019 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management) (Kozhikode) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) (CAT) 2019 के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो खोल दी है। सभी कैट 2019 आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
IIM Kozhikode

IIM Kozhikode

IIM CAT 2019 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management) (Kozhikode) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) (CAT) 2019 के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो खोल दी है। सभी कैट 2019 आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।


CAT 201 : एग्जाम डिटेल्स
CAT 201 एक ही दिन (24 नवंबर) को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। 20 आईआईएम और 8 अन्य टॉप बी स्कूलों - फएमएस, एमडीआई, एनआइटीआइइ, एसपीजेआइएमआर, एक्सएलआरआइ आदि में एडमिशन के लिए कैट 2019 अनिवार्य परीक्षा है।

CAT 2019 application form : फोटो, हस्ताक्षर में ऐसे करें करेक्शन
-आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर लॉग इन करें

-'Registered Candidate Login' पर क्लिक करें

-यूजन नेम और पासवर्ड एंटर करें

-जिनमें बदलाव करने हैं, करें

-सबमिट पर क्लिक करें

CAT 2019 : पेपर पैटर्न
CAT 2019 परीक्षा तीन घंटे की होगी और उम्मीदवारों को तीन सेक्शनों के लिए प्रयास करना होगा :

-Section I: Verbal Ability and Reading Comprehension

-Section II: Data Interpretation and Logical Reasoning

-Section III: Quantitative Ability

प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट दिए जाएंगे। आइआइएम द्वारा आयोजित कैट 2019 चयन प्रक्रिया में एक लिखित योग्यता परीखा (Written Ability Test) (WAT) और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है।

CAT 2019 : परीक्षा केंद्र
CAT 2019 देशभर में स्थापित 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

CAT 2019 : जरूरी तारीखें
-CAT 2019 करेक्शन विंडो : 30 सितंबर

-आधिकारिक वेबसाइट पर कैट ट्यूटोरियल : 18 अक्टूबर, 2019

-एडमिट कार्ड डाउनलोड विंडो : 29 अक्टूबर, 2019 से परीक्षा के दिन तक

-परीक्षा तारीख : 24 नवंबर, 2019 (रविवार)

-रिजल्ट जारी होने की तारीख : जनवरी, 2020 का दूसरा सप्ताह (संभावित)