16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस : आईआईएम लखनऊ का दीक्षांत समारोह रद्द

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute of management Lucknow) (आईआईएम) लखनऊ का दीक्षांत समारोह रद्द कर दिया गया है। इस 21 मार्च को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाना था। प्रबंधन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होना था।

less than 1 minute read
Google source verification
IIM Lucknow

IIM Lucknow

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute of management Lucknow) (आईआईएम) लखनऊ का दीक्षांत समारोह रद्द कर दिया गया है। इस 21 मार्च को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाना था। प्रबंधन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होना था। यह कार्रवाई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के निर्देश पर की गई है। स्थिति सामान्य होने पर प्रबंधन की ओर से इसकी अगली तिथि निर्धारित कर घोषित की जाएगी।

जारी पत्र के कहा गया है कि वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार बड़ी संख्या में जिस कार्यक्रम में लोगों को उपस्थित होना होए ऐसे कार्यक्रमों से बचने को कहा गया है। इसलिए दीक्षांत समारोह को स्थगित किया गया है।

इस समारोह में करीब 600 विद्यार्थियों को डिग्री और प्रमाणपत्र मिलने थे। 21 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के अध्यक्ष जनमेजय सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। इससे पहले आईआईएम बेंगलूरु समेत कई संस्थानों के दीक्षांत समारोह स्थगित हो चुके हैं।