
IISC Bangalore Admission 2018
IISC Bangalore Admission 2018 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बंगलुरु ने अपने रिसर्च प्रोग्राम (पीएचडी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए मंगवाए गए हैं। इच्छुक आवेदक
26 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
Education Qualification For IISC Bangalore Admission 2018
आईआईएससी बंगलुरु के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जरूरी है कि आवेदकों के पास साइंस/ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या संबंधित रिसर्च क्षेत्र में बैचलर्स डिग्री हो। इसके साथ ही आवेदकों के पास साइंस/ इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी या संबंधित रिसर्च क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री होनी भी अनिवार्य है। जरूरी है कि आवेदकों ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट, यूजीसी नेट, डीबीटी नेट या आईसीएमआर-जेआरएफ या इंस्पायर फेलो या गेट या जेस्ट या एनबीएचएम में से कोई भी एक परीक्षा पास की हो।
Selection Process For Admission In IISC Bangalore PHD Program
सं स्थान के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए योग्य आवेदकों को चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस इंटरव्यू का आयोजन आईआईएससी, बंगलुरु में ही किया जाएगा। सबसे पहले आवेदकों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड आवेदकों का इंटरव्यू लिया जाएगा और अंतिम चयन होगा।
Important Dates For Admission In IISC Bangalore
आईआईएससी के पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 1 फरवरी 2018 से मिलने शुरू हो चुके हैं। प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 26 मार्च 2018 को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इंटरव्यू का आयोजन 21 मई 2018 से 25 मई 2018 तक किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अगस्त 2018 से होगी।
IISC Bangalore admission 2018 for PHD program
पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए इच्छुक आवेदकों को आईआईएससी की वेबसाइट 222.द्बद्बह्यष्.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। जनरल व ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों को 800 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। वहीं, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को 400 रुपए की आवेदन फीस जमा करवानी होगी। सभी आवेदक यह आवेदन फीस नेटबैंकिंग, डेबिट/के्रडिट कार्ड के जरिए जमा करवा सकते हैं।
Published on:
05 Feb 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
