
IISC, IIT, Indian Institute of Technology, top 10 universities, top colleges, top universities, education news in hindi, career course, career courses, engineering courses, management course,
ग्लोबल यूनिवर्सिटी एंप्लाइबिलिटी रैंकिंग के टॉप 150 में भारत के बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) दिल्ली और बॉम्बे को जगह मिली है। यह रैकिंग फ्रेंच एचआर कंसल्टेंसी कंपनी इमर्जिंग तैयार करती है जिसे टाइम्स हायर एजुकेशन प्रकाशित करती है। इसमें दुनियाभर के 150 संस्थानों को शामिल किया गया है, जहां से पास छात्रों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाती है।
यह रैंकिंग दुनियाभर की बड़ी कंपनियों के 7,000 भर्ती और अंतरराष्ट्रीय मैनेजरों से किए गए सर्वे पर आधारित है। मई और सितंबर, 2018 में सर्वे किया गया था। सर्वे पैनल में 22 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इजरायल, इटली, जापान, मैक्सिको, मोरक्को, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन, यूके और यूएस शामिल थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत की स्थिति में कुछ मजबूत बदलाव हुआ है। 2018 की ग्लोबल लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की रैंकिंग में एक पोजिशन की बेहतरी आई है जबकि इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी है, पिछले साल यह 145वें पायदान पर था जबकि इस साल 53वें स्थान पर पहुंच गया है।
Published on:
28 Nov 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
