
IIT Bombay PG And PhD Courses Registration: आईआईटी बॉम्बे में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आईआईटी ने एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, विभिन्न एमए, एमटेक और पीएचडी कोर्स के लिए 25 मार्च 2025 से आवेदन लिए जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट- iitb.ac.in पर जाकर आवेदन करें।
-पीएचडी
-एमटेक
-कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में अनुसंधान द्वारा एमएस
-डेटा विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अनुसंधान द्वारा एमएस (सीएमआईएनडी में)
-हेल्थकेयर सूचना विज्ञान में अनुसंधान द्वारा एमएस
-दोहरी डिग्री: एमटेक + पीएचडी
-सार्वजनिक नीति में मास्टर (एमपीपी)
-दोहरी डिग्री: दर्शनशास्त्र में एमए + पीएचडी (मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग)
-विकास अभ्यास में मास्टर (एमडीपी)
-अनुसंधान द्वारा कला में मास्टर (अनुसंधान में एमए)
आईआईटी बॉम्बे इन कोर्से में दाखिले के लिए 6 मई तो एंट्रेस एग्जाम का आयोजन करेगा। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। लिखित परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स साक्षात्कार के लिए अगले दिन यानी कि 7 मई को बुलाए जाएंगे। सेशन की शुरुआत जुलाई 2025 में होगी। एडमिशन गेट स्कोर के आधार पर होगा। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
छात्रों की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग की बात करें तो एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार आईआईटी बॉम्बे को शानदार रैंक प्राप्त हुआ है। टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इसे रैंक 3 मिला है। लगातार पिछले कई सालों से ये कॉलेज देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। ये कॉलेज इंजीनियरिंग या तकनीक की पढ़ाई करने वाले छात्रों की पहली पसंद है।
Updated on:
22 Mar 2025 02:24 pm
Published on:
22 Mar 2025 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
