5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Delhi Admissions 2023: आईआईटी दिल्ली एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ी, अब करें इस डेट तक आवेदन

IIT Delhi Admissions 2023:: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ने पीजी, पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आईआईटी दिल्ली प्रवेश 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बढ़ा दी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च, 2023 को शुरू की गई थी। पहले आखिरी तारीख 30 मार्च तक थी, जिसे बढ़ा दिया गया है।

2 min read
Google source verification
,

IIT Delhi Admissions 2023

IIT Delhi Admissions 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ने पीजी, पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आईआईटी दिल्ली प्रवेश 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बढ़ा दी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च, 2023 को शुरू की गई थी। पहले आखिरी तारीख 30 मार्च तक थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। परीक्षा या साक्षात्कार 16 मई से 16 जून, 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। अगर आपने भी अभी तक अपना रजिस्टेशन नहीं किया है तो अब कर सकते है क्योंकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ने पीजी, पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आईआईटी के पाठ्यक्रम में आवेदन करने की अब लास्ट डेट बढ़ाकर 6 अप्रैल, 2023 हो गयी है। आप आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईआईटी दिल्ली में पीजी और पीएचडी के लिए जरुरी डेट्स -

आईआईटी दिल्ली में पीजी और पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। पहले आखिरी तारीख 30 मार्च, 2023 तक थी, जिसे अब छह अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। दाखिला परीक्षा और साक्षात्कार 16 मई से 16 जून, 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। पीजी, पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार IIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: NIIT यूनिवर्सिटी ने की 2 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप की घोषणा, यहां देखें डिटेल्स


आईआईटी दिल्ली में पीजी और पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

1. सबसे पहले उम्मीदवार सबसे पहले IIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in पर जाएं।
2. इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध पीजी और पीएचडी प्रवेश लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अप्लाई नाउ का लिंक मिलेगा।
4. यहां से लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक विवरण अपलोड करें।
6. सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो गया है।
7. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें: DSSSB भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, 1 लाख रुपये से ऊपर मिलेगी सैलरी