IIT Delhi and Roorkee Big Initiatives: दिल्ली ने रिसर्च सेंटर तो रुड़की ने नए डिजाइन विभाग की घोषणा की, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
नई दिल्लीPublished: Jun 16, 2021 04:05:15 pm
IIT Delhi and Roorkee Big Initiatives: आईआईटी दिल्ली और रुड़की के इस पहल से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही भारत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
IIT Delhi and Roorkee Big Initiatives: नवाचार और नवीनता को बढ़ावा देने के लिए चर्चित आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की ने एक बार फिर नई पहल की है। इस बार आईआईटी दिल्ली ने एमएस रिसर्च के लिए परिवहन अनुसंधान और चोट निवारण केंद्र तो आईआईटी रुड़की ने डिजाइन विभाग और दो नया पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से दोनों ही स्थानों पर एडमिशन प्रक्रिया व शोध कार्यकम शुरू करने की योजना है। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां अंतिम चरण में है।