
IIT ISM Dhanbad: आईआईटी आईएसएम धनबाद में आने वाले समय में रिसर्च पार्क बनेगा। आईआईटी धनबाद के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस (बीओजी) ने दिल्ली में हुई बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस रिसर्च पार्क में इंडस्ट्री के साथ मिलकर छात्र-छात्राएं व शिक्षक रिसर्च करेंगे।

बता दें, आईआईटी आईएसएम धनबाद (IIT ISM Dhanbad) का वर्ष 2024 का कैंपस प्लेसमेंट का आंकड़ा अब सात सौ के करीब पहुंच गया है। संस्थान के करियर डेवलेपमेंट की ओर से जनवरी महीने में ये आंकड़ा जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि 683 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में बेहतरीन पैकेज के साथ जॉब ऑफर मिला है।