scriptIIT JAM 2021 का कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी | IIT JAM 2021 schedule released by IISc Bengaluru, exam on 14 February | Patrika News

IIT JAM 2021 का कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2020 11:53:59 am

IIT JAM 2021 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूरु (Indian Institute of Science Bengaluru) (आईआईएससी बेंगलूरु) (IISc Bengaluru) ने आधिकारिक तौर पर आईआईटी जैम 2021 (IIT JAM 2021) की परीक्षा तिथि और अन्य जानकारियां जारी कर दी है। इसके अलावा, संस्थान ने प्रवेश परीक्षा के लिए नई वेबसाइट भी लांच की है।

Indian Institute of Science Bengaluru

Indian Institute of Science Bengaluru

IIT JAM 2021 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूरु (Indian Institute of Science Bengaluru) (आईआईएससी बेंगलूरु) (IISc Bengaluru) ने आधिकारिक तौर पर आईआईटी जैम 2021 (IIT JAM 2021) की परीक्षा तिथि और अन्य जानकारियां जारी कर दी है। इसके अलावा, संस्थान ने प्रवेश परीक्षा के लिए नई वेबसाइट भी लांच की है। जो छात्र-छात्राएं आईआईटी जैम 2021 के शेड्यूल की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा विवरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाएं। सूचना के अनुसार, आईआईटी जैम 2021 14 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा दो चरणों में कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाएगी।

IIT JAM 2021 : एक विषय और जुड़ा
परंपरागत रूप से छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग के लिए परीक्षा 6 विषयों-Mathematics, Chemistry, Physics, Biotechnology, Geology और Mathematical Statistics में आयोजित की जाती है। हालांकि, इस वर्ष से आईआईएससी ने अर्थशास्त्र (economics) को भी एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में शामिल किया है, जिसके लिए पीजी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

IIT JAM 2021 : जरूरी तारीखें
-JAM 2021 आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 10 सितंबर, 2020

-JAM 2021 आवेदन करने की आखिरी तिथि : 15 अक्टूबर, 2020

=JAM 2021 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : घोषित नहीं

-JAM 2021 परीक्षा तिथि : 14 फरवरी, 2021

-JAM 2021 रिजल्ट जारी होने की तिथि : 20 मार्च, 2021

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो