
IIT Kanpur PHD Fellowship : PHD के क्षेत्र में अहम् कदम उठाते हुए IIT Kanpur ने नया फेलोशिप प्रोगाम शुरू किया है। IIT Kanpur ने PHD कर रहे छात्रों के प्रोत्साहन और सहयोग के लिए फेलोशिप फॉर एकेडिमक एंड रिसर्च एक्सीलेंस (Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE) की शुरुआत की है। इस फेलोशिप का मकसद बेहतर रिसर्च देना है।
Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE में जो छात्र आईआईटी कानपुर में पीएचडी प्रोगाम में पढ़ रहे हैं और पीएचडी नामंकन के पांच साल के भीतर अपनी थीसिस जमा करते हैं, वैसे छात्र इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही जो छात्र पांच साल और छह महीने के भीतर अपनी थीसिस जमा करते हैं, वैसे छात्र भी इस फेलोशिप प्रोगाम का लाभ उठा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें
IIT kanpur की मानें तो Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और शोध प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना है। साथ ही PHD के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले छात्रों को समर्थन देना है। आईआईटी कानपूर में हर साल औसतन ढ़ाई सौ PHD की उपाधियां शोधार्थियों को प्रदान की जाती हैं।
Updated on:
20 Oct 2024 04:26 pm
Published on:
18 Oct 2024 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
