
AI Generated Image
India Post GDS Third Merit List: डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों का नाम पहली या दूसरी सूची में नहीं आया था, उनके लिए यह लिस्ट महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थी अपने राज्य और सर्किल के अनुसार लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in या indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-IIT Madras ने शुरू किए दो नए B.Tech कोर्स, इसी सेशन से होगी शुरुआत
तीसरी मेरिट लिस्ट में उन अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं जो चयन प्रक्रिया में पास हुए हैं। यह लिस्ट राज्यवार पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयनित उम्मीदवारों को अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 3 जून 2025 से पहले अपने संबंधित डिविजनल हेड के कार्यालय में कराना अनिवार्य है।
इस मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों की डिवीजन, पोस्ट ऑफिस, पद का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन नंबर, प्राप्त अंकों का प्रतिशत और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी जानकारी दी गई है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार अपनी संबंधित सर्किल की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर नीचे दिख रहे GDS Online Engagement सेक्शन में जाएं।
Schedule-I, January-2025 के तहत Third Merit List of Shortlisted Candidates लिंक पर क्लिक करें।
संबंधित राज्य और सर्किल की लिस्ट डाउनलोड करें।
पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करें।
अगर रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप जीडीएस पद के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं। अभ्यर्थी चाहें तो पीडीएफ फाइल को भविष्य के लिए सेव भी कर सकते हैं।
India Post GDS Third Merit List Direct Link
ग्रामीण डाक सेवक की यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर है, इसमें न तो कोई लिखित परीक्षा ली जा रही है और न ही इंटरव्यू। चयनित उम्मीदवारों को अब केवल डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ उनकी दो-दो सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी साथ लेकर जाएं।
Published on:
20 May 2025 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
