
Pic Credit- Freepik
Indian Army: अगर आप 12वीं के बाद देश की सेवा करने का सपना देख रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए खास है। भारतीय सेना ने "टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54)" के तहत योग्य युवाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। इस स्कीम के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को सेना में स्थायी कमीशन अधिकारी बनने का मौका मिलेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों के साथ पास की हो और JEE (Main) 2025 परीक्षा में शामिल हुए हों।
आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जून 2025 तय की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें, नहीं तो लॉगिन करके फॉर्म भरें। आवेदन करते समय जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे 12वीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर रख लें। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी वेबसाइट के माध्यम से ली जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:-IIT Madras ने शुरू किए दो नए B.Tech कोर्स, इसी सेशन से होगी शुरुआत
TES के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को न केवल सेना में करियर मिलेगा, बल्कि उन्हें भारतीय सेना की ओर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का अवसर भी दिया जाएगा। यह पूरी पढ़ाई सेना द्वारा प्रायोजित होती है और ट्रेनिंग के दौरान उच्च टेक्निकल शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे सैनिकों को भविष्य में बेहतर टेक्निकल समझ और स्किल मिल सके।
यह भर्ती कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले, JEE Main 2025 के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को "सेवा चयन बोर्ड (SSB)" इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। इन सभी चरणों में सफल रहे उम्मीदवारों को NDA जैसी कठोर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें भारतीय सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा।
इस भर्ती के लिए जरुरी योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा PCM विषयों के साथ पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने JEE (Main) 2025 में भाग लिया हो।
उम्र सीमा:16 साल 6 महीने से 19 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए।
केवल वे ही उम्मीदवार योग्य होंगे जिनका जन्म 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच हुआ हो।
Published on:
20 May 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
