scriptये हैं भारत के टॉप इंस्टीट्यूशन्स, यहां से पढ़ाई करने पर मिलता है शानदार पैकेज | India's 49 Institutes ranked in top asian institutions, see list | Patrika News

ये हैं भारत के टॉप इंस्टीट्यूशन्स, यहां से पढ़ाई करने पर मिलता है शानदार पैकेज

locationजयपुरPublished: May 04, 2019 02:02:02 pm

Education

IIT,Education,IISc,education news in hindi,top college,top universities,

top universities, top college, IIT, IISC, education news in hindi, education, indian college, govt college

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 गुरूवार को जारी कर दी गई। मिश्रित प्रदर्शन के आधार पर जारी ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ की इस वार्षिक रैंकिंग में भारत के 49 शिक्षण संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है। पिछले वर्ष 42 भारतीय संस्थान इस सूची में शामिल हुए थे।

शीर्ष सौ संस्थानों की सूची में शामिल संस्थानों के प्रतिनिधित्व के आधार पर भारत तीसरे स्थान पर है। चीन पहली बार शीर्ष पर आया है। सूची में 2016 से काबिज नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को पीछे छोड़कर चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी पहले नंबर पर पहुंच गई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 29वें स्थान पर बरकरार है, जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुआ है। यह संस्थान लिस्ट में 50वें स्थान पर रहा।

IIT बॉम्बे तथा रुड़की बराबर
आइआइटी बॉम्बे तथा आइआइटी रुड़की को संयुक्त रूप से 54वां स्थान मिला। जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च 62वें, आइआइटी खड़गपुर 76वें, कानपुर 82वें तथा दिल्ली 91वें रैंक पर हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो