script

QS World University Ranking 2021: देश के 8 संस्थानों ने बनाई टॉप 500 में जगह, आईआईटी बॉम्बे शीर्ष पर

locationजयपुरPublished: Nov 27, 2020 11:10:54 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

QS World University Ranking 2021: देश में नवीनतम QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे सबसे टॉप रैंक पर है। Quacquarelli Symonds रैंकिंग द्वारा दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में…

qs.png
QS World University Ranking 2021: देश में नवीनतम QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे सबसे टॉप रैंक पर है। Quacquarelli Symonds रैंकिंग द्वारा दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में 172 वां स्थान दिया गया है। यहां तक कि कोई भी भारतीय संस्थान शीर्ष 100 में नहीं है। कुल आठ संस्थानों ने शीर्ष 500 में अपना स्थान प्राप्त किया है।
यूएसए शीर्ष पांच संस्थानों में से चार के साथ रैंकिंग पर हावी रहा है। एशियाई समकक्षों में, शीर्ष रैंकिंग को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर ने हासिल कर लिया है।

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021: भारत में सर्वश्रेष्ठ संस्थान
रैंक 172: आईआईटी बॉम्बे
रैंक 193: आईआईटी-दिल्ली
रैंक 275: आईआईटी-मद्रास
रैंक 314: आईआईटी-खड़गपुर
रैंक 350: आईआईटी-कानपुर
रैंक 387: आईआईटी-रुड़की
रैंक 470: आईआईटी-गुवाहाटी
501-510: दिल्ली विश्वविद्यालय
601-650: आईआईटी-हैदराबाद
651-700: जादवपुर विश्वविद्यालय
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021: दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ संस्थान
रैंक 1: मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
रैंक 2: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
रैंक 3: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
रैंक 4: कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
रैंक 5: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
रैंक 6: ईटीएच ज्यूरिख
रैंक 7: कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
रैंक 8: इंपीरियल कॉलेज लंदन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बाहर स्थित ग्यारह वर्षीय शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेस ने 2021 क्यूएस रैंकिंग में भारत को प्रशस्ति पत्र सूचकांक के लिए शीर्ष स्थान दिया है, जो संस्थानों में गुणवत्ता अनुसंधान का एक संकेतक है। इसे उसी क्षेत्र में पूरे एशिया में 14 वें स्थान पर रखा गया है।
क्यूएस एशिया रैंकिंग ने शूलिनी विश्वविद्यालय को एशिया के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में भी रखा। गौरतलब है कि यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय को क्यूएस रैंकिंग में शामिल किया गया है। इसने 2021 में 43.4 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ शुरुआत की है।
हाल ही में जारी की गई, एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग में, IIT-Delhi को सबसे ऊँचा स्थान दिया गया। विश्व स्तर पर, यहां तक कि अमेरिका स्थित संस्थानों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशियाई और समकक्षों के रूप में अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ही निचे की और जा रहे हैं। भारत रोजगारपरक स्नातक कोर्सेज प्रदान कर रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो