Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। नौसेना ने ग्रुप 'C' के अंतर्गत विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियों का ऐलान किया है। कुल 1100 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से आरंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 जुलाई 2025 तक आधिकारिक पोर्टल joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1100 पद भरे जाएंगे। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएँ और आयु सीमाएँ निर्धारित की गई हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं अथवा ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार आवश्यक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। सभी अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष
हर पद के अनुसार आयु सीमा में अंतर हो सकता है। इसके अतिरिक्त, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 295 रूपये देने होंगे। वहीं एससी / एसटी / PwBD / पूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन / अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
निर्धारित शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें और सुरक्षित रखें।
Published on:
06 Jul 2025 11:06 am