20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की पहली AICTE ‘अटल एकेडमी’ जयपुर में होगी शुरू, ये होंगी खासियतें

टेक्नीकल लर्निंग के लिए सभी टेक्नीकल कॉलेजेज, यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज के साथ अन्य तकनीकी संस्थानों लर्निंग के लिए फोरम स्थापित किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Sep 24, 2018

UGC,Education,AICTE,career courses,education news in hindi,mnit,

MNIT, AICTE, UGC, Atal Academy, education news in hindi, education, career courses

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE) की ओर से रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्नीक कॉलेज में देश की पहली एआइसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (अटल) एकेडमी की स्थापना की जाएगी। इस भवन का शिलान्यास एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर जेएलएन रोड स्थित एक होटल से डिजीटली करेंगे। राजस्थान सरकार ने इस भवन के निर्माण के लिए पॉलिटेक्नीक कॉलेज में भूमि आवंटन किया है।

इस सेंटर के जरिए निकटतम राज्यों के तकनीकी शिक्षकों, संकाय प्रशिक्षण के विकास कार्यो को बढ़ावा देने के लिए इस परिसर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। टेक्नीकल लर्निंग के लिए सभी टेक्नीकल कॉलेजेज, यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज के साथ अन्य तकनीकी संस्थानों लर्निंग के लिए फोरम स्थापित किए जाएंगे। काउंसिल जयपुर, वडोदरा, गुवाहाटी, त्रिवेन्द्रम में काउंसिल ट्रेनिंग और अटल एकेडमीज की स्थापना करेगा।

ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज

यह होगा फायदा
एआइसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी प्रो.ए.पी.मित्तल का कहना है कि एकेडमी के माध्यम से एआइसीटीई अप्रूवल प्रॉसेस के लिए कॉलेजों को यहीं पर सहायता मिलेगी। नॉर्थ वेस्ट रीजन के चंडीगढ़ ऑफिस नहीं जाना होगा। इसका कैम्प ऑफिस जयपुर में ही बना दिया जाएगा। जिसकी सहायता से कॉलेज, यूनिवर्सिटीज को फायदा होगा। दूसरी ओर फैकल्टी मेंबर्स की ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, डवलपमेंट प्रोग्राम्स, अवेयरनैस कैम्प और वर्कशॉप ऑर्गेनाइज की जाएंगी। इसकी शुरुआत सालभर में हो जाएगी। पहले हमें इन प्रोग्राम्स के लिए कॉलेजों पर निर्भर रहना पड़ता था।

ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स

इंक्यूबेशन सेंटर का होगा उद्घाटन
सोमवार को दोपहर २.३० बजे mnit के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत भी होगी। MNIT के निदेशक प्रो. उदयकुमार यारागट्टी ने बताया कि मिनिस्टर यहां इनॉग्रेशन करने के बाद सेंटर का विजिट भी करेंगे। इसके बाद मिनी ऑडिटोरियम, प्रभा भवन में फैकल्टीज को संबोधित करेंगे।