7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कितनी पढ़ी लिखी हैं अब भारत की सबसे अमीर महिला बन चुकी Roshni Nadar Malhotra, कभी थीं न्यूज प्रोड्यूसर

Roshni Nadar Net Worth: वर्तमान में, भारत और एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 88.1 अरब डॉलर है, जबकि गौतम अडानी 68.9 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Mar 10, 2025

Roshni Nadar Malhotra

Roshni Nadar Malhotra

Roshni Nadar Education: HCL Technology के संस्थापक Shiv Nadar की बेटी Roshni Nadar Malhotra अब भारत के साथ-साथ एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमन बन गई हैं। हाल ही में उनके पिता ने अपनी 47% हिस्सेदारी उन्हें ट्रांसफर की है। जिससे वह कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई हैं। इस बदलाव के साथ, उनकी कुल संपत्ति में भारी इजाफा हुआ और वह भारत की तीसरी सबसे अमीर और पहली सबसे अमीर महिला बन गई है।

यह खबर पढ़ें:-देश के दो संस्थानों, IIT और IIIT में क्या अंतर है, जानें इन टॉप कॉलेजों में कैसे मिलता है दाखिला

Roshni Nadar Malhotra: सबसे बड़ी शेयरधारक के रूप में उभरीं


ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एचसीएल ग्रुप की प्रमोटर संस्थाओं, HCL Corporation and Vama Delhi में शिव नादर ने अपनी बड़ी हिस्सेदारी रोशनी को सौंप दी है। इस ट्रांसफर के बाद, उनके पास एचसीएल इंफोसिस्टम्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 57% से अधिक की हिस्सेदारी हो गई है।

Roshni Nadar: कितनी पढ़ीं-लिखीं हैं रोशनी


दिल्ली में पली-बढ़ी रोशनी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के ही वसंत वैली स्कूल से की है। उसके बाद उन्होंने Northwestern University से Radio/TV/Film से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। साथ ही उन्होंने Kellogg School of Management से MBA की डिग्री हासिल की। HCL Technologies में शामिल होने से पहले रोशनी ने न्यूज प्रोड्यूसर के तौर पर कई कंपनियों में काम किया। उसके बाद उन्होंने HCL ज्वाइन किया। HCL ज्वाइन करने के कुछ महीनों के भीतर ही उन्हें executive director और CEO कम्पनी का बना दिया गया। रोशनी कई ट्रस्ट की चेयरपर्सन रही हैं, जिसमें शिव नादर फाउंडेशन का नाम भी शामिल है। जो शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में काम करता है और कई उसके कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी है।

Roshni Nadar Father: बेटी ने हासिल की पिता की जगह


वर्तमान में, भारत और एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 88.1 अरब डॉलर है, जबकि गौतम अडानी 68.9 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इससे पहले शिव नादर 35.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब यह स्थान उनकी बेटी रोशनी ने हासिल कर लिया है।

Roshni Nadar Net Worth: अजीम प्रेमजी को पछाड़ा


होल्डिंग वैल्यू के आधार पर, रोशनी नादर अब उन प्रमोटरों में शामिल हो गई हैं, जिनके पास अपनी कंपनी की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। उनके पास एचसीएल टेक्नोलॉजीज की 2.57 लाख करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी है, जबकि विप्रो के अजीम प्रेमजी के पास 2.19 लाख करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है।

यह खबर पढ़ें:-Jobs Vacancy 2025: बिना परीक्षा मैनेजर की नौकरी पाने का मौका, पावरग्रिड ने कई पदों पर निकाला भर्ती, लाखों में सैलरी


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग