
आइएनएसटी मोहाली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी (आइएनएसटी), मोहाली (पंजाब) ने हाल ही शैक्षणिक सत्र जनवरी २०२० के लिए पीएचडी प्रोग्राम और पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फैलोशिप में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पीएचडी, नैनोसाइंस व नैनोटेक्नोलॉजी के तहत फोटोकैटेलिस्ट, इलेक्ट्रोकैटेलिस्ट, सुपरकैपेसिटर्स, हाइड्रोजन जनरेशन एंड स्टोरेज, सेेंसर्स आदि विषयों में की जा सकती है। वहीं ड्रग डिलीवरी, सेंसर्स, एनर्जी, एग्रीकल्चर, वाटर प्यूरिफिकेशन, स्कैनिंग प्रोब माइक्रोस्कोपी समेत कई विषयों में रिसर्च किया जा सकता है।
आवेदन की अंतिम तिथि : पीएचडी प्रोग्राम के लिए 17 अक्टूबर, 2019 पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फैलोशिप के लिए 25 अक्टूबर, 2019
योग्यता : पीएचडी के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैटीरियल साइंस, लाइफ साइंसेज में एमएससी/एमफार्मा या बेसिक एप्लाइड साइंसेज या संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग व एमटेक किया है। अभ्यर्थी के पास गेट/सीएसआइआर व यूजीसी नेट/जेईएसटी के अलावा कई परीक्षा के स्कोर प्राप्त होने अनिवार्य हैं। फैलोशिप के लिए साइंस/इंजीनियरिंग में पीएचडी डिग्री प्राप्त हो या दोनों विषयों में थीसिस जमा करा रखी हो। एकेडेमिक रिकॉर्ड अच्छा होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में हुई रिसर्च प्रूव हो चुकी हो।
चयन : डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें :
http://www.inst.ac.in/ads% 202019/Phd%20Program%20January%202020%20Session.pdf
http://www.inst.ac.in/ads%202019/PDF-advt-February%202020-%20Website.pdf
Published on:
10 Oct 2019 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
