
ITI Admission 2018 Rajasthan
ITI Admission 2018 Rajasthan पहली बार राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू, इसबार प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है की उन्हें राजकीय औधोगिक संस्थानों के साथ साथ निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी प्रवेश लेने के लिए काम फीस देनी पड़ेगी।
अब राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में दाखिला लेने का सपना संजो रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। राज्य सरकार ने इसी सत्र से प्रदेश के आइटीआइ कॉलेजों में पहली बार राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है। सरकारी कॉलेजों में कम फीस में विद्यार्थी अब आइआइटी में दाखिला ले सकेंगे। इसके लिए सभी कॉलेजों की फीस निर्धारित की गई है। सबसे अच्छी बात यह है कि प्राइवेट आइटीआइ कॉलेजों को अपने स्तर पर ही फीस निर्धारित कर पोर्टल पर दिखानी होगी। प्रदेश में सरकारी व निजी लगभग 1607 आइटीआइ कॉलेज विभिन्न ट्रेड्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी, जो 9 जुलाई तक चलेगी।
3450 रुपए फीस निर्धारित Govt ITI Fees Rajasthan
राजस्थान प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर ने सरकारी व निजी आइटीआइ कॉलेजों में 3450 रुपए फीस निर्धारित की है। इसमें 2400 रुपए प्रशिक्षण, 1 हजार रुपए कौशन मनी व 50 रुपए दुर्घटना फीस रहेगी। विद्यार्थियों को अपने कॉलेज चयन करने के बाद ई-मित्र से इसका चालान कटाना पड़ेगा। एडमिशन के समय चालान प्रस्तुत करना पड़ेगा। इसमें निजी कॉलेजों को सरकार ने कॉलेज विकास शुल्क लेने की छूट दी है, जो कि 3 से 6 हजार तक ली जा रही है।
&आइटीआइ कॉलेजों में पहली बार राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है। इसमें विद्यार्थी कम फीस में पसंदीदा आइटीआइ में दाखिला ले सकेंगे। प्राइवेट कॉलेजों को पोर्टल पर अपनी फीसदिखानी होगी।
प्राइवेट कॉलेज की रुकेगी मनमानी
पिछले साल प्राइवेट कॉलेजों ने विद्यार्थियों से 10 से 25 हजार रुपए तक फीस वसूली थी। इस बार सरकार ने स्कॉलरशिप भी निर्धारित कर दी है।
Published on:
09 Jun 2018 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
