
JAC board exams 2021
JAC 10th and 12th board exams: देशभर में COVID-19 की दूसरी लहर को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस मुद्दे पर अंतिम फैसला 1 जून, 2021 को देशभर में COVID-19 स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। इस बीच जेएसी ने इस बात की जानकारी दी है कि कक्षा 10 का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा।
दो दिन पहले जेएसी ने कक्षा 10वीं और 12वी सभी प्रैक्टिकल टेस्ट को स्थगित कर दिया था। इस संबंध में नए सिरे से फैसला होने के बाद छात्रों को जेएसी की ओर से जानकारी दी जाएगी। हालांकि, बोर्ड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इस बीच जेएसी ने इस बात की जानकारी दी है कि कक्षा 10 का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा।
JAC 10th and 12th board exam: बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने आज यह भी घोषणा की कि जेईई मेन ( अप्रैल ) 2021 जो 27, 28 और 30 अप्रैल से आयोजित किया जाना था, को भी स्थगित कर दिया गया है। ताजा जानकारी में एनटीए ने बताया है कि परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
इससे पहले 14 अप्रैल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। उसके बाद तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों ने स्कूल में आगामी परीक्षाओं को रद्द या स्थगित कर दिया है।
Web Title: Jac defers class 10th 12th board exams
Updated on:
18 Apr 2021 02:20 pm
Published on:
18 Apr 2021 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
