
JAM-2020
JAM-2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर ने हाल ही IIT (भिलाई, भुवनेश्वर, बॉम्बे, धनबाद, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खडग़पुर, मद्रास, मंडी, पलक्कड़, पटना, रुडक़ी, रोपड़, तिरुपति और बीएचयू वाराणसी) और IISC में मास्टर्स प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन माध्यम से होने वाले ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM)-2020 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
इसमें दो वर्षीय M.Sc., ज्वॉइंट M.Sc.-Ph.D., M.Sc. Ph.D. ड्युअल डिग्री, M.Sc. M.S. (रिसर्च), Ph.D. ड्युअल डिग्री और पोस्ट बैचलर डिग्री प्रोग्राम शामिल हैं। जैम-2020 का स्कोर कार्ड केन्द्रीय रूप से वित्त पोषित तकनीकी संस्थाओं जैसे एनआइटी, आइआइईएसटी शिबपुर, एसएलआइईटी पंजाब और आइआइएसईआर से संबंधित प्रोग्राम में प्रवेश के लिए प्रयोग में लिया जाएगा। इस वर्ष सिलेबस में से बायोलॉजिकल साइंसेज विषय को हटा दिया गया है। कुल 06विषयों में यह परीक्षा आयोजित होगी।
शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम योग्यता के तौर पर कैंडिडेट के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों और 5.5 समकक्ष सीजीपीए से बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। प्रवेश के समय कैंडिडेट को फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना होगा।
पेपर व टेस्ट पैटर्न : जैम 2020 का पेपर पूर्ण रूप से बहुवैकल्पिक प्रश्नों से समायोजित होगा। इसमें तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न, मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न और न्यूमेरिकल आन्सर टाइप प्रश्न। परीक्षा दो सेशन में आयोजित होगी। सेशन-। के पेपर में बायोटेक्नोलॉजी (BT), मैथेमेटिकल स्टेटिस्टिक्स (MS) और फिजिक्स (PH) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं सेशन-।। में केमिस्ट्री (CY), जियोलॉजी (GG) और मैथेमेटिक्स (MA) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
चयन प्रक्रिया : जैम-2020 के ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाएगा। क्वालिफाइड स्टूडेंट्स संस्थान से जुड़े कॉमन एडमिशन पोर्टल के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन : जैम ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम के जरिए स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि: 05 सितम्बर से 08 अक्टूबर, 2019
परीक्षा आयोजित होने की तिथि: 09 फरवरी, 2020
अधिक जानकारी के लिए यहां देखें :http://jam.iitk.ac.in/index.php
Published on:
14 Sept 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
