शिक्षा

JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन आज से होंगे शुरू, ऐसे करें आवेदन

JEE Advanced 2021 Registration: देश के टॉप आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 13 सितंबर, 2021 से शुरू होने जा रही है।

2 min read
JEE Advanced 2021 Registration

JEE Advanced 2021 Registration: देश के टॉप आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 13 सितंबर, 2021 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। हालांकि रजिस्ट्रेशन शुरू होने का सही समय अभी तक घोषित नहीं किया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट, JEE मेन का परिणाम जारी होने के बाद पंजीकरण शुरू होगा। जेईई मेन में बेहतर स्कोर करने वाले सफल अभ्यर्थियों में 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

20 सितंबर तक होगा शुल्क का भुगतान:—
जेईई मेन परिणाम (JEE Main Result 2021) में देरी के चलते जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन दो दिन के लिए टाला गया। पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होने वाली थी। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर तक है। 20 सितंबर तक उम्मीदवार शुल्क भुगतान कर सकता है।


JEE एडवांस 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
— होमपेज पर JEE मेन 2021 लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
— दिए गए ऑप्शन के माध्यम से JEE एडवांस के लिए नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
— विडों में मांगी गई सभी जानकारी भरने के साथ JEE एडवांस 2021 आवेदन पत्र भरें।
— इसके बाद स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
— निर्धारित की गई JEE एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
— आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

यह भी पढ़ें :— जम्मू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड:—
JEE मेन 2020 और JEE मेन 2021 के क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने के बाद अपलोड करना होगा।
— 10वीं कक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट या डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
— कक्षा 12 की मार्कशीट
— जाति प्रमाण पत्र ( यदि कोई हो)
— पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो)

यह भी पढ़ें :— नौसेना एमआर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

दो शिफ्टों होगी परीक्षा:—
परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच होगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है।

Published on:
13 Sept 2021 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर