
JEE Advanced 2025
JEE Advanced 2025 के लिए ब्राउशर जारी कर दिया गया है। आईआईटी कानपुर ने 21 दिसंबर 2024 यानी शनिवार को जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ब्राउशर को आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया है। जो भी छात्र इसे डाउनलोड करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ब्राउशर के मुताबिक जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।
आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई 2025 तक चलेगी। वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए फीस का भुगतान 5 मई 2025 तक किया जा सकता है। JEE Advanced 2025 परीक्षा का पेपर 1और पेपर 2 18 मई को आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा। साथ ही पेपर 2:30 बजे से दोपहर के 5:30 तक आयोजित किया जाएगा।
JEE Advanced परीक्षा में वे छात्र बैठ सकते हैं, जिनका जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक तैयार की जाएगी। JEE Mains Result में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार JEE Advanced परीक्षा में बैठने के पात्र हो सकेंगे। JEE परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। जो छात्र 12वीं 75 फीसदी नंबर के साथ पास होते हैं, वो इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। इस बात की चर्चा हुई थी कि JEE Advanced परीक्षा में 3 बार बैठने की अनुमति दी जाएगी लेकिन बाद में यह फैसला किया गया कि 2 बार ही अनुमति दी जाएगी।
Published on:
21 Dec 2024 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
