शिक्षा

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस के लिए इस तारीख से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां देखें

JEE Advanced 2025 Registration Begins: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) जेईई मेन परीक्षा पास करने वालों के लिए जेईई एडवांस में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोलेगा।

2 min read
Apr 21, 2025

JEE Advanced 2025 Registration Begins: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का परिणाम आ चुका है। इसमें सफल हुए कैंडिडेट्स का अगला फोकस जेईई एडवांस परीक्षा है। ऐसे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) जेईई मेन परीक्षा पास करने वालों के लिए जेईई एडवांस में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोलेगा। आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन 2 मई की रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क 5 मई की रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। 

नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां (JEE Advanced Important Details) 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 23 अप्रैल से 2 मई तक
  • फीस भुगतान की तिथि- 5 मई
  • एडमिट कार्ड- 11 मई से 18 मई (दोपहर 2:30 बजे तक)
  • परीक्षा की तिथि- 18 मई (पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक)
  • प्रोविजनल आंसर की- 22 मई
  • अंतिम आंसर की- 26 मई
  • अनंतिम आंसर की पर प्रतिक्रिया और टिप्पणियां- 26 से 27 मई (शाम 5 बजे)
  • अंतिम आंसर की और परिणाम- 2 जून

आवेदन शुल्क 

जेईई एडवांस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान करना होगा। भारतीय नागरिक महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये है। वहीं अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 3,200 रुपये है। आवेदन शुल्क संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

AAT के लिए 2 जून से शुरू रजिस्ट्रेशन

जेईई एडवांस के लिए अलावा IIT Kanpur आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 के लिए 2 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 जून है। AAT 5 जून को आयोजित किया जाएगा और परिणाम 8 जून को घोषित किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर