शिक्षा

JEE Advanced Answer Key: जेईई एडवांस आंसर की पर आपत्ति आज से, नोट कर लें अंतिम तारीख

JEE Advanced Answer Key 2025 Objection Window: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 प्रोविजिनल आंसर की जारी कर दी है। आपत्ति करने के लिए देखें ये डिटेल्स-

2 min read
May 26, 2025
जेईई आंसर की प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट- पत्रिका)

JEE Advanced Answer Key 2025 Objection Window: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस्ड 2025 प्रोविजिनल आंसर की जारी कर दी है। वहीं अब इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर दी गई है। ऐसे छात्र जो उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। Res

इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति 

आईआईटी कानपुर की ओर से ऑब्जेक्शन विंडो 26 मई यानी कि सोमवार 2025 को जारी की गई है। वहीं इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 27 मई, 2025 शाम 5 बजे तक का समय है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करके आब्जेक्शन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, फीडबैक केवल कैंडिडेट पोर्टल के जरिए ही जमा किया जा सकता है। संस्थान ईमेल या किसी अन्य माध्यम से कोई टिप्पणी या आपत्ति स्वीकार नहीं करेगा।

कब जारी होगा रिजल्ट 

प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद इस पर एक्सपर्ट की टीम विचार करेगी। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा। फाइनल आंसर की 2 जून को जारी किए जाएंगे। इसके बाद रिजल्ट जारी होगा। ऐसे में उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

ऐसे दर्ज करें आपत्ति

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर ‘उम्मीदवार पोर्टल’ पर क्लिक करें 
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉगिन करें 
  • जिस प्रश्न को आप चुनौती देना चाहते हैं उसे चुनें और फीडबैक दें 
  • अपना फीडबैक सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इस पेज को डाउनलोड कर लें 

कब हुई थी परीक्षा

जेईई एडवांस परीक्षा 18 मई को हुई दो शिफ्ट में देशभर में आयोजित की गई थी। इस वर्ष कुल 1,87,223 उम्मीदवार ने JEE Advanced 2025 परीक्षा दी थी, जिनमें 1,43,810 लड़के और 43,413 लड़कियां शामिल हैं। विशेषज्ञों और उम्मीदवारों से प्राप्त जेईई एडवांस्ड विश्लेषण के अनुसार, इस साल गणित विषय का पेपर काफी टफ था। वहीं केमिस्ट्री और फिजिक्स में भी लगभग ऐसा ही पैटर्न रहा।

Also Read
View All

अगली खबर