10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced Application Fees: आवेदन शुल्क को लेकर IIT Kanpur ने दी छात्रों को सलाह, जानिए किस कैटेगरी के लिए कितनी है फीस

JEE Advanced Application Fees: आवेदन शुल्क के भुगतान को लेकर IIT Kanpur ने छात्रों को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द फीस जमा कर लें। यहां देखें किस कैटेगरी के लिए क्या आवेदन फीस-

2 min read
Google source verification
JEE Advanced Application Fees

JEE Advanced Application Fees: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आईआईटी कानपुर की ओर से रजिस्ट्रेशन विंडो 2 मई (रात 11:59) तक बंद कर ली गई। वहीं अब शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही है। छात्रों के पास शुल्क भुगतान करने के लिए 5 मई 2025 तक का समय है। आवेदन शुल्क के भुगतान को लेकर IIT Kanpur ने छात्रों को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द फीस जमा कर लें।

आईआईटी कानपुर ने छात्रों को दी सलाह (IIT Kanpur)

IIT Kanpur ने कहा कि छात्र अंतिम मौके का इंतजार न करें। आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि जेईई एडवांस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 मई 2025 को समाप्त हो जाएगा। वहीं आवेदन फीस भरने के लिए छात्रों के पास 5 मई तक का समय है। लेकिन छात्र अंतिम समय का इंतजार न करें। जल्द से जल्द फीस का भुगतान कर लें। कई बार अंतिम तिथि के दिन साइट क्रैश कर जाती है। ऐसे में ये मौका आपके हाथ से निकल सकता है।

यह भी पढ़ें- Success Story: कौन हैं Sujata Chaturvedi, UPSC ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए बैच, कैडर और एजुकेशनल बैकग्राउंड

सभी कैटेगरी के लिए अलग अलग है आवेदन शुल्क (JEE Advanced Application Fees)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी कैटेगरी के लिए JEE Advanced परीक्षा की फीस अलग अलग है। भारतीय और विदेशी छात्रों के लिए भी फीस की राशि अलग अलग है। 

भारत में परीक्षा केंद्रों के लिए

  • महिला उम्मीदवार (सभी श्रेणियां): 1600
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: 1600 रुपये
  • अन्य उम्मीदवार: 3200 रुपये
  • ओसीआई/पीआईओ कार्डधारक (4 मार्च, 2021 से पहले जारी)
  • महिला (सामान्य और सामान्य-पीडब्ल्यूडी): 1600 रुपये
  • सामान्य (पीडब्ल्यूडी): 1600 रुपये
  • सामान्य: 3200 रुपये

विदेशी नागरिक और OCI/PIO कार्डधारक (4 मार्च, 2021 को या उसके बाद जारी)

  • SAARC देशों में रहने वाले: USD 100
  • गैर-SAARC देशों में रहने वाले: USD 200

भारत के बाहर परीक्षा केंद्रों के लिए

भारतीय नागरिक और OCI/PIO (4 मार्च, 2021 से पहले जारी): USD 150

विदेशी नागरिक और OCI/PIO (4 मार्च, 2021 को या उसके बाद जारी)

  • SAARC देश: USD 250
  • गैर-SAARC देश: USD 250

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान के बाद कैंडिडेट्स को “पंजीकरण विवरण” पर्ची डाउनलोड करनी होगी जिसमें उनका अद्वितीय यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

यह भी पढ़ें- टॉपर Shakti Dubey से आगे निकली बिहार की ये बेटी, UPSC में हासिल किए इतने मार्क्स, IIMC से ली है पत्रकारिता की डिग्री

कब होगी परीक्षा (JEE Advanced Exam Date)

जेईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 18 मई को सीबीटी मोड में होगी। जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहले पेपर की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पेपर की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।

IIT Kanpur ने लॉन्च किया पोर्टल

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक नया पोर्टल खोला है। इस पोर्टल का लाभ आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर उठाया जा सकता है। आईआईटी कानपुर ने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा 2025 से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो छात्र इस पोर्टल पर जाएं और अपनी समस्या और प्रश्न सबमिट करें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग