
JEE Advanced 2021 कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए जेईई एडवांस कमेटी ने 3 जुलाई को जेईई एडवांस ( JEE Advanced ) का एग्जाम न कराने का सुझाव दिया है। इसके बाद तारीख में बदलाव के संकेत मिले हैं। इस बात की सूचना आईआईटी खड़गपुर ने दी है। हजारों स्टूडेंट्स फोन कॉल्स और ईमेल के जरिए जेईई एडवांस एग्जाम की डेट बदलने की मांग कर चुके हैं।
इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए आईआईटी खड़गपुर की जेईई एडवांस्ड कमेटी ने 27 अप्रैल 2021 को बैठक की थी। इसमें परीक्षा की तारीख पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल कमेटी के तीन सदस्यों की जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की।
इसके बाद आईआईटी जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा है कि जिस तरह के हालात हैं उसमें हम जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए निर्धारित 3 जुलाई की तारीख बदल सकते हैं। ऐसा इसलिए कि जेईई मेन्स और एडवांस्ड के बीच गैप होना भी जरूरी है। फिर कोविड-19 ( Covid-19 ) के कारण जेईई मेन अप्रैल 2021 की परीक्षा स्थगित हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिलहाल इसके आयोजन का कोई संभावित समय नहीं बताया है। ऐसे में जब तक जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा नहीं होती तब तक मई की भी नहीं हो सकेगी। जेईई मेन की चारों परीक्षाओं और रिजल्ट्स के बाद ही जेईई एडवांस्ड लिया जा सकेगा।
बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले से कई गुना ज्यादा खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने सभी को सकते में डाल दिया है। इसके असर से केंद्र और राज्य सरकारों की कई गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। ये सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिकांश परीक्षाओं को स्थगित करे का सिलसिला जारी है।
Web Title: Jee advanced exam date may change
Updated on:
28 Apr 2021 04:58 pm
Published on:
28 Apr 2021 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
