
JEE Advanced Mock Test: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2025 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक सक्रिय कर दिया है। पेपर 1 और 2 दोनों के लिए मॉक टेस्ट लिंक सक्रिय कर दिया गया है। आप इसे jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। बता दें, परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी।
जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है। सफल अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 5 मई है।
जेईई एडवांस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान करना होगा। भारतीय नागरिक महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये है। वहीं अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 3,200 रुपये है। आवेदन शुल्क संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
मॉक टेस्ट की मदद से कैंडिडेट्स को परीक्षा पैटर्न को समझने, उसकी कठिनाइयों को जानने और प्रैक्टिस करने में मदद मिलेगी। छात्र प्रश्नों के प्रकार, मार्किंग सिस्टम को समझने और परीक्षा के कठिनाई स्तर से परिचित होने के लिए JEE एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट लिंक का अभ्यास कर सकते हैं।
Published on:
21 Apr 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
