11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, 22 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

JEE Main 2025 Session 1 Exam Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains 2025) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी। यहां देखें शेड्यूल-

2 min read
Google source verification
JEE Main 2025 Session 1 Exam Schedule (जेईई मेन परीक्षा शेड्यूल)

JEE Main 2025 Session 1 Exam Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains 2025) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। छात्र शेड्यूल देखने के लिएnta.ac.in पर जाएं।

22 जनवरी से शुरू है परीक्षा 

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू है। वहीं ये परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। वहीं परीक्षा के लिए सिटी स्लिप अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे सभी प्रकार के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग डिग्रीधारियों के लिए आरबीआई में नौकरी पाने का मौका

यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल (JEE Exam Schedule 2025)

जेईई मेन BE/BTech परीक्षा 22 से 29 जनवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगी। JEE Main Session 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 को आयोजित की जाएगी। वहीं जेईई मेन पेपर 2ए (बी आर्क), 2बी (बी प्लानिंग) और 2 ए और 2बी (बी आर्क और बी प्लानिंग दोनों) 30 जनवरी को दूसरी पाली (3 बजे से शाम 6 बजे) में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कैसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी? इस IPS ने बताए 3 टिप्स

टेबल के माध्यम से देखें परीक्षा का शेड्यूल

परीक्षातारीखशिफ्ट टाइम
जेईई मेन पेपर 1 (बीई/बीटेक परीक्षा)22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी पहली शिफ्ट- 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट- 3 बजे से शाम 6 बजे तक
जेईई मेन पेपर 2ए (बी आर्क), 2बी (बी प्लानिंग) और 2 ए और 2बी (बी आर्क और बी प्लानिंग)30 जनवरी दूसरी शिफ्ट- 3 बजे से शाम 6 बजे तक

एनटीए ने किया परीक्षा पैटर्न में संशोधन (JEE Main 2025 Exam Pattern)  

मालूम हो कि इस साल होने वाली जेईई परीक्षा के पैटर्न (JEE Main 2025 Exam Pattern) में संशोधन किया गया है। संशोधित पैटर्न नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर डाला है। दरअसल, इस साल से सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों को पेपर 1 और पेपर 2 दोनों से हटा दिया गया है। अब छात्रों को सभी पांच प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। वहीं एनटीए ने दोनों पेपर के सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग शुरू किया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑप्शनल प्रश्नों का सिस्टम COVID 19 के समय से शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ें- Exclusive: CBSE की टॉपर ने बताई अपनी स्ट्रैटजी, अच्छे अंक के लिए इन किताबों से करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

जेईई मेन सेशन 2 के लिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन 

जेईई मेन सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन सेशन 1 का परिणाम जारी होने के बाद शुरू होगा। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।