22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE MAIN : कैंडिडेटस को मिली अपनी मर्जी से परीक्षा का दिन और समय तय करने की सुविधा

सीबीएसई ने जेईई मेन ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपना मनपंसद दिन व शिफ्ट चुनने का विकल्प दिया है

3 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Nov 29, 2017

jee mains

सीबीएसई ने जेईई मेन ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपना मनपंसद दिन व शिफ्ट चुनने का विकल्प दिया है। जो छात्र ऑनलाइन माध्यम से जेईई मेन, 2018 की परीक्षा देंगे वे अपने लिए स्लॉट (परीक्षा का दिन व समय) का चयन कर सकेंगे। हालांकि स्लॉट चयन की सुविधा उन्हें केवल पेपर-1 यानी बीई,बीटेक की ऑनलाइन परीक्षा के लिए ही मिलेगी। अगर किसी उम्मीदवार ने फार्म में ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प भरा है, लेकिन किसी कारण से स्लॉट का चयन नहीं कर पाए हों, ऐसे उम्मीदवारों को उपलब्धता के आधार पर स्लॉट आवंटित किए जाएंगे। लेकिन उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि एक बार स्लॉट व तिथि का चयन करने के बाद उसमें किसी तरह का कोई भी बदलाव करना संभव नहीं होगा।

jee mains

ऑनलाइन परीक्षा के लिए स्लॉट या तिथि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। खास बात यह है कि एक से ज्यादा स्लॉट में बैठने पर अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।

jee

प्रमुख तिथियांः- 01 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 01 जनवरी, 2018 तक चलेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया....- 08 अप्रैल को ऑफलाइन और 15-16 अप्रैल को होगी जेईई मेन ऑनलाइन परीक्षा....- 30 अप्रैल को आएगा स्कोर और छात्रों की ऑल इंडिया रैंकिंग।

jee exam

12वीं के अंकों नहीं मिलेगा वेटेज जेईई मेन के लिए सीबीएसई इस बार 12वीं के रोल नंबर का सत्यापन नहीं करेगा। इसका कारण है कि जेईई मेन की रैंकिंग में 12वीं में आए अंक को वेटेज नहीं मिलेगी। इसके कारण रोल नंबर सत्यापन की व्यवस्था को समाप्त कर दी गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में काउंसलिंग के समय रिपोर्टिंग केंद्र पर 75 फीसदी अंकों के साथ अपनी अंक तालिका दिखानी होगी। क्योंकि जेईई एडवांस को क्लीयर करने वाले उन्हीं छात्रों को दाखिला मिलेगा, जिनके 12वीं में 75 फीसद अंक हैं। अगर छात्र आरक्षित श्रेणी से हैं तो उनके लिए 65 फीसद अंकों की अनिवार्यता है, या वह बोर्ड के परिणाम में 20 पर्सेंटाइल में शामिल हों।

jee online

ऑनलाइन परीक्षा के लिए देनी होगी कम फीस-सीबीएसई द्वारा जेईई मेन की फीस के लिए अलग-अलग स्लैब बनाए गए हैं। पेपर 1 या पेपर 2 ऑफलाइन देने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों की फीस एक हजार रुपए और छात्राओं के लिए 500 रुपए है। एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लड़के और लड़कियों के लिए शुल्क 500 रुपए है। वहीं दोनों पेपर में शामिल होने वाले जनरल और ओबीसी छात्रों को 18 सौ रुपए और छात्राओं को 900 रुपए चुकाने होंगे। लेकिन ऑनलाइन एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह फीस कम हो जाएगी। पेपर 1 या पेपर 2 ऑनलाइन देने वाले जनरल और ओबीसी छात्रों को सिर्फ 500 रुपये चुकाने होंगे। लड़कियों व एससी-एसटी के छात्रों को 250 रुपये देने होंगे। वहीं दोनों पेपर देने वाले लड़कों को मात्र 1300 रुपये और लड़कियों को 650 रुपये चुकाने होंगे। परीक्षा शुल्क के साथ 18 फीसदी की दर से जीएसटी भी देना होगा।

jee online main

नहीं मिलेगा जेईई एडवांस में बैठने का मौका-ऐसे छात्र जिन्होंने जेईई 2017 की परीक्षा पास की और काउंसिलिंग में भाग लेकर सीट भी बुक कराई, लेकिन अंतिम राउंड की काउंसिलिंग से पहले सीट कैंसिल करा ली और दाखिला नहीं लिया, वे इस बार की जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। लेकिन जिन छात्रों ने सीट अलॉट होने के बाद आईआईटी में पढ़ाई नहीं की और सीट खराब कर दी, उन छात्रों को इस साल जेईई एडवांस में बैठने का मौका नहीं मिलेगा। चाहे जेईई मेन में उन्हें कितनी भी अच्छी रैंकिंग क्यों न मिली हो।