
NTA, JEE Main, JEE Advanced, NEET, JEE, National testing agency, cbse,
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) और सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। दोनों परीक्षाओं में 26 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं के 15 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी होंगे। JEE Main परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच दो शिफ्टों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षार्थी 31 मई तक परीक्षा केन्द्र में बदलाव व त्रुटियों में सुधार करवा सकेंगे।
तैयारी के लिए ऐप भी किया लॉन्च
नीट और जेईई मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एनटीए ने 'नेशनल टेस्ट अभ्यास' ऐप लॉन्च किया है। महज तीन दिन में 2 लाख से ज्यादा छात्र इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। अस्सी हजार से ज्यादा विद्यार्थी जेईई और नीट के मॉक टेस्ट दे चुके हैं। ऐप पर छात्रों के लिए रोज 3 घंटे का जेईई (मेन) और नीट का एक-एक प्रश्न पत्र उपलब्ध होगा, जिसे छात्र डाउनलोड करने के बाद कभी भी हल कर सकते हैं। टेस्ट के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी। ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Updated on:
25 May 2020 12:23 pm
Published on:
25 May 2020 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
